Whatsapp New Alert: आज के दौर का सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप्स WhatsApp हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। हमें किसी से चैटिंग करनी हो, फोटोज या वीडियोज शेयर करना हो या किसी को वीडियो कॉल करना हो, हमें व्हाट्सअप की जरूरत पड़ती है। आप पुराने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। Meta ने घोषणा की है कि अब पुराने Android और iPhone डिवाइसेज में Whatsapp नहीं यूज कर पाएंगे।
इस वजह से नहीं चलेगा Whatsapp
मेटा के मुताबिक इन फोन्स की तकनीकी क्षमता इतनी नहीं है कि WhatsApp की नई सुविधाओं और सिक्योरिटी अपडेट्स को सपोर्ट कर पाएं। आइये जानते हैं, किन फोन्स में अब व्हाट्सअप नहीं चलेगा-
इन फोन्स में नहीं चलेगा Whatsapp
एंड्रॉयड डिवाइस: एंड्रॉयड 5.0 या पुराने संस्करण चलाने वाले सभी फोन, जैसे सैमसंग गैलेक्सी एस4, सोनी एक्सपीरिया जेड1,गैलेक्सी नोट 3, हुआवेई एसेन्ड पी6, एलजी जी2, मोटो जी (प्रथम पीढ़ी), एचटीसी वन एक्स आदि।
iPhone डिवाइस: iPhone 6, iPhone 5s, iPhone 6 Plus ये मॉडल सिर्फ iOS 12.5.7 तक ही अपडेट हो सकते हैं। WhatsApp के लिए डिवाइस पर iOS 15.1 या उससे ऊपर का मॉडल होना जरूरी है। जैसे iPhone 6s, 6s Plus और SE है तो पहली पीढ़ी की लेकिन वर्तमान में भी संगत हैं अगर उन्हें iOS 15.8.4 पर अपडेट किया गया हो तो।
भारतीय रेलवे ने लॉन्च किया RailOne ऐप: टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस से लेकर मिलेंगी कई सुविधाएं
लैपटॉप पर काम करते हुए आप भी करते हैं ये भूल ? जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय