News India 24x7
  • होम
  • ट्रैवल
  • आज मौसम बड़ा बेईमान है….अपने पार्टनर के साथ ये गाना गुनगुनाते हुए NCR से इन खूबसूरत जगहों पर जाएं

आज मौसम बड़ा बेईमान है….अपने पार्टनर के साथ ये गाना गुनगुनाते हुए NCR से इन खूबसूरत जगहों पर जाएं

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2025 17:18:38 IST

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कुछ दिनों से गर्मी बढ़ने लगी है। समर वेकेशन पर हर कोई कहीं न कहीं जाने की प्लानिंग कर रहा होगा। घूमने के लिए आने वाला विकेंड आपके लिए सबसे बेस्ट होने वाला है। आइये आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जो एनसीआर से करीब भी है, जहां गजब के मौसम में अपने पार्टनर के साथ मोहब्बत बरसा सकते हैं ।

ऋषिकेश

आजकल ऋषिकेश टूरिस्ट को काफी पसंद आ रहा है। ये दिल्ली एनसीआर के करीब भी है और कम बजट आप पहाड़ों को साथ मां गंगा के किनारे सुकून के पल बीता सकते हैं। बारिश के मौसम में ऋषिकेश की सुंदरता निखर के आती है। ऋषिकेश दिल्ली से 259 किलोमीटर दूर है। यहां जाकर आप मां गंगा की आरती, रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, कैंपिंग, फ्लाइंग फॉक्स, हॉट एयर बैलून और क्लिफ जंपिंग कर सकते हैं। गंगा नदी में राफ्टिंग सबसे फेमस हो रही है।

मानेसर

दिल्ली से 54 किमी दूरी पर स्थित मानेसर इस मौसम में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। अगर आप दोस्तों के साथ, पार्टनर या फिर परिवार के साथ रॉक क्लाइंबिंग, ट्रेकिंग, ज़ोर विंग और एयर राइफल शूटिंग करना चाहते हैं तो फिर आपको यहां जाना चाहिए। मानेसर में इसके अलावा सुल्तानपुर बर्ड सेंचुरी भी काफी फैमस है। इस बर्ड सेंचुरी में आपको 200 से ज्यादा पक्षियों की प्रजाति देखने को मिलेगी।

भीमताल

नैनीताल से कुछ ही दूरी पर भीमताल है। दिल्ली से भीमताल की दूरी 298 किलोमीटर की है। गर्मी के मौसम में यहां हर शाम बारिश होती है। बारिश में ये झील और भी सुंदर हो जाती है। आसमान में नीले बादल और झमाझम बारिश में आप घूम सकते है। अपने पार्टनर के साथ स्कूटी और बाइक पर घूमने के साथ गरम-गरम भुट्टे का मजा ले सकते हैं।

मसूरी

अगर आपको घूमने की जगह में क्राउड पसंद है तो आप मसूरी की ओर रुख कर सकते हैं। दिल्ली से मसूरी की दूरी 285 किलोमीटर की है। मसूरी सबसे खूबसूरत हिल्स स्टेशन में से एक है। जहां आजकल काफी भीड़ भी होती है। आप यहां पॉइंट तक रोपवे राइड्स का भी मजा ले सकते हैं। यहां रॉक क्लाइम्बिंग और रैपलिंग  भी की जा सकती है।