News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • 12वीं पास ‘लेडी डॉन’ ने खड़ा किया लुटेरों का गैंग, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

12वीं पास ‘लेडी डॉन’ ने खड़ा किया लुटेरों का गैंग, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किया गिरोह का भंडाफोड़

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2025 09:39:42 IST

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने एक शातिर लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह का सरगना कोई और नहीं बल्कि महज 19 साल की एक लड़की है. पुलिस ने इस गैंग की कमान संभाल रही 12वीं पास तनु और दो युवतियों समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं 2 नाबालिगों को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. इस गैंग के पास से लूटा गया करीब 5 टन लोहा, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक ट्रक, और दो स्कॉर्पियो गाड़ियां भी पुलिस ने बरामद की हैं. इसके साथ ही 70,000 रुपये नगद, एक तमंचा और कारतूस भी जब्त किए गए हैं.

कौन है लेडी डॉन ?

12वीं पास तनु पिता की मृत्यु के बाद अपने दो नाबालिग भाइयों के साथ मिलकर पहले धर्मकांटा(वजन कांटा) शुरू किया. लेकिन जल्दी पैसा कमाने की चाहत ने उसे जुर्म की राह पर ला खड़ा किया. उसने अपने पिता के पुराने परिचित ट्रक ड्राइवर मुकेश, अभिषेक और मोबाइल शॉप चलाने वाले सोम के साथ मिलकर एक गैंग खड़ा किया. साथ ही सोसाइटी में रहने वाली सिमरन, हैप्पी, पंकज और लक्की को भी इस गिरोह में शामिल किया. ये सभी मिलकर लुट पाट करते थे.

ऐसे रची लूट की साजिश

पुलिस ने बताया कि गैंग ने बीते 11 जून को गाजियाबाद की लोहा मंडी से करीब 5 लाख रुपये का लोहा ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को रास्ते में रोक लिया. स्कॉर्पियो में सवार गैंग के सदस्यों ने ट्रॉली में भरे लोहे को अपने ट्रक में शिफ्ट कर लिया. इसके बाद ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर डराया-धमकाया और काफी देर तक इधर-उधर घुमाने के बाद रबूपुरा में छोड़ दिया.

ऐसे पहुंची पुलिस तक गिरोह की खबर

फिर जब लोहा मंडी के व्यापारी को उसका समान समय पर नहीं मिला तो उसने खोजबीन शुरू की और बिसरख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कई टीमें गठित कीं और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, स्थानीय सूचना तंत्र और अन्य माध्यमों की मदद से पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह के नेटवर्क की जांच जारी है.