News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • यूपी में जानलेवा बनी बिजली : 24 घंटे में 29 मौतों से हड़कंप, IMD की चेतावनी- बारिश में बढ़ेंगे मामले

यूपी में जानलेवा बनी बिजली : 24 घंटे में 29 मौतों से हड़कंप, IMD की चेतावनी- बारिश में बढ़ेंगे मामले

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2025 14:46:07 IST

Uttar Pradesh News : आजकल बिजली बिना कुछ नहीं है। रोजमर्रा के जीवन में हम सभी बिजली पर ही निर्भर हैं। बिजली से पंखा, कूलर, एसी, फ्रीज, फोन, लेपटॉप, बड़ी-बड़ी मशीन चलती हैं। लेकिन यही बिजली आपकी जान भी ले सकती है। क्या आपको पता है… दरअसल यूपी के कई जिलों में 24 घंटों में करीब 35 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 29 मौतें आकशीय बिजली गिरने से हुई है। मानसून के आगमन से पहले ही उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और बादल गरजने का सिलसिला जारी है। IMD के विशेषज्ञ के अनुसार अगले 7 दिनों बिजली गिरने के मामले ज्यादा देखने को मिलने वाले हैं। ऐसे में IMD चिंता व्यक्त करते हुए सुरक्षित रहने की अपील की है।

आईएमडी के सीनियर साइंटिस्ट मोहम्मद दानिश चेताते हुए कहा कि यूपी में अगले सात दिनों में बिजली गिरने के घटनाओं में इजाफा देखा जाएगा। उन्होंने लोगों को अलर्ट रहने और मौसम खराब होने पर पेड़ का सहारा न लेने की अपील की है।

क्या है बिजली गिरने की वजह

आईएमडी के वैज्ञानिक के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आकाशीय बिजली गिरने के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। 18 जून तक यूपी में मानसून के आने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में अगले हफ्ते भी तक यहां बारिश, बादलों का गरजना, आकाशीय बिजली गिरना और तेज हवा चलने वाली है। आईएमडी लोगों से घर में सुरक्षित रहने की अपील की है।