लखनऊ। यूपी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। 2024 लोकसभा चुनाव में जहां कांग्रेस-सपा ने मिलकर भाजपा को तगड़ा नुकसान पहुंचाया था तो अब वहीं दोनों पार्टियां आपस में लड़ रही हैं। कांग्रेस यूपी में अपने खोए जनाधार को हासिल करने में लगी हुई है। अब सपा कांग्रेस मुस्लिम वोट को लेकर लड़ पड़े हैं। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है।
पीडीए में मुस्लिम कहां
अखिलेश यादव की मुस्लिम राजनीती पर निशाना साधते हुए इमरान ने कहा कि समाजवादी पार्टी को सिर्फ दरी बिछाने वाले मुसलमान चाहिए। गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए सहारनपुर सांसद ने मऊ से सपा सांसद राजीव राय को भाजपा स्लीपर सेल का बताया। उन्होंने कहा कि अखिलेश के पीडीए में मुस्लिम कहां हैं? आपको बोलता हुआ मुसलमान बर्दाश्त नहीं होता है। तमाम मुद्दों पर आपकी ख़ामोशी और पार्टी की लाइन मुस्लिमों को बेचैन करती है।
दरी बिछाने वाले मुस्लिम चाहिए
इमरान मसूद ने आगे कहा कि मुक़दमा दर्ज कर मुस्लिमों की आवाज को खामोश कर दिया जाता है। जो मुस्लिम आवाज उठाते हैं, उन्हें आप भाजपा का स्लीपर सेल बताते हैं। आपको सिर्फ दरी बिछाने वाले मुस्लिम चाहिए। ऐसा मुसलमान जो चुप रहे, मुंह बंद रखे। हमारी दरगाहें और मस्जिदें तोड़ी जाएंगी। वक्फ बिल पर आप खामोश हो जाते हैं।
जानिए मामला क्या था
आपको बता दें कि सपा सांसद राजीव राय ने इमरान मसूद पर हमला बोलते हुए कहा था कि अनर्गल बयानबाजी करके वो इंडिया गठबंधन को कमजोर कर रहे हैं। वो बार-बार ऐसी भाषा बोल रहे हैं, जिससे भाजपा को फायदा हो रहा। बीजेपी यही चाहती है कि लोकसभा चुनाव के बाद किसी तरह यह गठबंधन टूट जाए और हम विधानसभा चुनाव जीत जाएं। इमरान मसूद भाजपा के स्लीपर सेल हैं।
बराबरी की करो बात
इमरान मसूद का कहना है कि इस मामले में उनका स्टैंड क्लियर है। वो मुसलमानों के लिए आवाज नहीं उठाएंगे तो कौन उठाएगा? आजम खान की बर्बादी, इरफ़ान सोलंकी के उत्पीड़न, सालार मसूद गाजी की दरगाह पर अत्याचार और वक्फ बोर्ड पर हमले के दौरान सपा नेताओं की जुबान क्यों बंद हो जाती है? मुसलमान भिखारी नहीं हैं। अब बात बराबरी की होगी।