• होम
  • उत्तर प्रदेश
  • बिहार में आरजेडी की मदद करेगी समाजवादी पार्टी, नीतीश को लेकर भी अखिलेश ने कह दी बड़ी बात

बिहार में आरजेडी की मदद करेगी समाजवादी पार्टी, नीतीश को लेकर भी अखिलेश ने कह दी बड़ी बात

Akhilesh Yadav
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2025 15:00:17 IST

Akhilesh Yadav: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दल न सिर्फ अपनी-अपनी सियासी गोटियां सेट करने में लगे हुए हैं, बल्कि उनको अन्य राज्यों के दलों
का समर्थन भी मिल रहा है। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेसवार्ता की। इस दौरान सपा सुप्रीमो ने कहा कि समाजवादी पार्टी बिहार में आरजेडी की मदद करके बीजेपी को हराने का काम करेगी।

नीतीश कुमार पर निशाना

वहीं, अखिलेश यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम लोग तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे,लेकिन वो मुख्यमंत्री ही बनकर रह गए अब बीजेपी उन्हें कहीं का नहीं छोड़ेगी। इस दौरान मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर पर अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के नाम पर सरकार लोगों को उजाड़ रही है। क्योंकि कॉरिडोर के नाम पर छोटे व्यापारियों को उजाड़ कर बड़े कारोबारियों को बसाया जाता है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के संघी साथी जमीनों पर कब्ज़ा कर रहे हैं। पहले कम दाम पर जमीन ली जाती है फिर उसे ऊंची कीमत पर बेच देते हैं। सपा सुप्रीमो ने बीजेपी पर आस्था को व्यापार बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर बीजेपी के मुआवजा घोटाले की जांच होगी। मथुरा की गलियां हमारी आस्था की गलियां हैं। सच्चा रास्ता ही सनातन का रास्ता है।

यह भी पढ़ें: हर साजिश नाकाम होगी, बिहार की सभी 243 सीटों पर लड़ूंगा चुनाव… चिराग पासवान का बड़ा ऐलान

सपा सुप्रीमो ने कहा कि कांवड़ियों को धोखा देने के लिए दुकानें चेक कराते हैं। जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो कावड़ियों के लिए कॉरिडोर बनाएंगे और दुकानदारों को भी कोई समस्या नहीं होगी। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस को घटिया बताते हुए अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार बनने पर कानपुर मैट्रो उन्नाव तक चलाएंगे और लखनऊ मेट्रो बाराबंकी तक चलाएंगे। साथ ही उन्होंने आम महोत्स्व में मची भगदड़ को लेकर भी मैनेजमेंट पर सवाल उठाए और कहा कि अगर पैकेट बनाकर दे दिया होता तो भगदड़ न मचती।

यह भी देखें: Bihar Politics: चिराग पासवान का बड़ा दांव, Bihar में अकेले उतरने की तैयारी |