आजमगढ़/लखनऊ। विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारी में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्वांचल में पार्टी मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने आजमगढ़ में एक नया घर बनवाया है। सपा प्रमुख के इस घर का आज उद्घाटन हुआ। लेकिन काशी के पंडितों की कार्यक्रम में गैर-मौजूदगी चर्चा का विषय बन गई है।

क्यों नहीं आए काशी के पंडित

बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव गृह प्रवेश कार्यक्रम में काशी के विद्वान ब्राह्मणों को विशेष रूप से बुलाना चाहते थे, लेकिन पंडितों ने आयोजन में शामिल होने से इनकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक इटावा कांड को लेकर काशी के पंडित काफी ज्यादा नाराज हैं। इसी वजह से उन्होंने गृह प्रवेश पूजा कराने से इनकार कर दिया।

स्थानीय पंडितों ने कराई पूजा

काशी के पंडितों के इनकार के बाद अखिलेश ने आजमगढ़ के स्थानीय ब्राह्मणों को बुलाकार गृह प्रवेश की पूजा कराई। जानकारी के मुताबिक सगड़ी क्षेत्र के चंदन जी मेहराज ने गृह प्रवेश की पूजा कराई। वहीं अतरौलिया के पंडित स्याम धर चौबे ने भूमि पूजन कराया है। दोनों स्थानीय पंडितों ने पारंपरिक वैदिक विधियों से गृह प्रवेश की पूजा संपन्न कराई। इस पूजा में अखिलेश यादव परिवार समेत शामिल हुए।

यह भी पढ़ें-

‘तुम्हें देखते ही छूने…’, यूपी के अश्लील दारोगा ने फरियादी से की गंदी बात, SP ने किया लाइन हाजिर