लखनऊ। यूपी के 70 कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। अलग-अलग जिलों में स्थापित 70 कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई है। इतनी बड़ी संख्या में कार्रवाई होने से यूपी के शिक्षा जगत में तहलका मच गया है। एनसीटीई ने आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध 70 कॉलेजों पर कार्रवाई की है। ये कॉलेज आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और मथुरा में थे।

इस वजह से खत्म हुई मान्यता

मान्यता रद्द होने के बाद ये सभी कॉलेज 2025-26 की काउंसलिंग में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानी एनसीटीई देशभर के 3 हजार कॉलेजों की गुणवत्ता की जांच कर रही है. इसके लिए उसने कॉलेजों से 2021-22 और 2022-23 की परफॉरमेंस अप्रेजल रिपोर्ट मांगी थी. इन कॉलेजों ने अपनी परफॉरमेंस अप्रेजल रिपोर्ट जमा नहीं की. इसके बाद देशभर के 2200 से ज्यादा संस्थानों की मान्यता रद्द कर दी गई है. एनसीटीई ने जिन कॉलेजों की मान्यता रद्द की है वो डॉ. भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से संबद्ध हैं. ये बीएड, एमएड और बीपीएड कॉलेज हैं.

आगरा के इन कॉलेजों पर कार्रवाई

सी इम्पैक्ट इंस्टीट्यूट, आगरा
एचएल वर्मा महाविद्यालय, आगरा
एसीएमई इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, आगरा
एमडी कॉलेज, आगरा
श्रीमती. लक्ष्मी देवी महिला शिक्षा संस्थान, आगरा
श्री रघुवीर सरन डिग्री कॉलेज, आगरा
श्री पूरन प्रसाद गुप्ता मेमोरियल डिग्री कॉलेज, आगरा
कृष्णा अकादमी, आगरा
श्री राम महाविद्यालय, आगरा
माँ दुर्गा कॉलेज, आगरा
विजय स्वरूप महिला शिक्षा महाविद्यालय, आगरा
एसडी भदावर डिग्री कॉलेज, आगरा
रघुराम महाविद्यालय, आगरा
पंडित मनीष शर्मा डिग्री कॉलेज, आगरा
मदन मोहन स्मारक महाविद्यालय, आगरा
पीताम्बर डिग्री कॉलेज, आगरा
राजा एसपी सिंह डिग्री कॉलेज, आगरा
गायत्री महाविद्यालय, आगरा
श्यामा श्याम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, आगरा
श्री राम चरण सिंह महाविद्यालय, आगरा
श्री सौदान सिंह उच्च शिक्षा संस्थान, आगरा
बीडीएम गर्ल्स कॉलेज, आगरा
बीआर कॉलेज, आगरा
श्री राम एजुकेशन गर्ल्स डिग्री कॉलेज, आगरा
एमडीपी कॉलेज, शिक्षा, आगरा
खजान सिंह गर्ल्स डिग्री कॉलेज, आगरा
आर्ट्स डिग्री कॉलेज, आगरा
श्रीमती हरि प्यारी देवी शिक्षा संस्थान, आगरा

मथुरा के इन कॉलेजों पर कार्रवाई

सर्वोदय महाविद्यालय, मथुरा
फ़ैज़ आम मॉडर्न कॉलेज, मथुरा
राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, मथुरा
एसडीएस डिग्री कॉलेज, मथुरा
आरएसएस डिग्री कॉलेज, मथुरा
श्रीमती प्रेमलता मायादेवी अग्रवाल कन्या महाविद्यालय मथुरा
श्री गिर्राज महाराज महाविद्यालय, मथुरा
श्री रति राम महाविद्यालय, मथुरा
आरबीएस कॉलेज, मथुरा
एसजीएम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मथुरा
एनएसएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, मथुरा
धन्वन्तिर शिक्षा संस्थान, मथुरा
एसएमएस महाविद्यालय, मथुरा
शांति देवी श्रीनाथ भार्गव बी.एड कॉलेज, मथुरा
श्री श्याम सुंदर भगवान दास गर्ग महाविद्यालय, मथुरा
आगरा एजुकेशन कॉलेज, मथुरा
राजवीर सिंह सिकरवार महाविद्यालय, मथुरा
पूरन गोपाल शुक्ला अकादमी, मथुरा
कृष्णा कॉलेज, मथुरा
किशन प्यारी शुक्ला कॉलेज, मथुरा
डीपी शिक्षा संस्थान, मथुरा
ये हैं फिरोजाबाद के कॉलेज कॉलेज
एसआरके कॉलेज, फ़िरोज़ाबाद
श्री साहब सिंह महाविद्यालय, फ़िरोज़ाबाद
माँ अंजनी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, फ़िरोज़ाबाद
चौधरी मुल्तान सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन, फिरोजाबाद
एसआरडी कॉलेज, फ़िरोज़ाबाद
यदुनाथ पाल सिंह महाविद्यालय, फिरोजाबाद
माइंड पावर एजुकेशन कॉलेज, शिकोहाबाद
आरएन शिक्षा दीप कन्या महाविद्यालय, फिरोजाबाद
एसआरडी कॉलेज, फ़िरोज़ाबाद

मैनपुरी के इन कॉलेजों पर कार्रवाई

बाबूराम यादव डिग्री कॉलेज, मैनपुरी
किशनी महाविद्यालय,मैनपुरी
केबीए महिला महाविद्यालय, मैनपुरी
शांति देवी महाविद्यालय,मैनपुरी
एसके साइंटिफिक महाविद्यालय,मैनपुरी
श्री भूप सिंह स्मृति महिला महाविद्यालय,मैनपुरी
मोनी बाबा धर्मानन्द सरस्वती महाराज महाविद्यालय,मैनपुरी
चौधरी हरिद्वारी लाल महाविद्यालय,मैनपुरी
विक्रम शिक्षा निकेतन महाविद्यालय,मैनपुरी

 

 

पुरी रथ यात्रा के भारी भीड़ में 600 लोग घायल, भक्तों का सैलाब ऐसा 200 मीटर भी नहीं बढ़ पाया रथ