लखनऊ/मेरठ। बीजेपी नेत्री और पूर्व एमएलसी डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल के घर और मेडिकल कॉलेज पर सीबीआई का छापा पड़ा है। मंगलवार को खरखौदा थाना स्थित चर्चित एनसीआर मेडिकल कॉलेज पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने छापेमारी की। इसके बाद सीबीआई की टीम MLC के बेगमबाग स्थित आवास पर भी पहुंची और रेड मारी।

सीबीआई ने जब्त किए कई फाइल

कार्रवाई के दौरान मेडिकल टीम व सरोजनी अग्रवाल के करीबी डॉक्टरों से पूछताछ की गई है। जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज में MBBS की सीट आवंटन को लेकर शिकायत आई थी, इसके बाद सीबीआई ने छापा मारा। सीबीआई कई अहम दस्तावेज अपने साथ लेकर गई है। देर रात 12 बजे के करीब जांच पड़ताल करके कॉलेज से जुड़ी फाइलों को जब्त कर लिया है।

फर्जीवाड़े की थी शिकायत

शिकायत मिली थी कि पूर्व एमएलसी के मेडिकल कॉलेज में मानकों के अनुरूप फैकल्टी नहीं है। साथ ही छात्रों का पंजीकरण और उनकी पढ़ाई भी मानकों के अनुरूप नहीं हो रही है। एनएमसी की टीम को मेडिकल कॉलेज में मरीजों के दाखिले और ओपीडी में फर्जीवाड़े की भी शिकायतें मिली थीं। एनएमसी की रिपोर्ट और लखनऊ में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में तीन डॉक्टरों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद सीबीआई ने मंगलवार को प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी की।

छापेमारी पर क्या बोलीं सरोजनी

इस छापेमारी को लेकर डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल ने कहा कि कई साल पहले हमारे मेडिकल कॉलेज की एक फ़ाइल नहीं मिल रही थी। एनएमसी के एक अधिकारी की मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी से बात हुई। उसी एनएमसी अधिकारी को सीबीआई ने किसी मामले में पकड़ा है। इसके बाद पर छानबीन करने सीबीआई के अधिकारी यहां आये थे। जांच में सब सही पाया गया है।

मुलायम-आजम की रहीं हैं करीबी

आपको बता दें कि सरोजनी अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज सपा सरकार के कार्यकाल में बनाया था। उस समय सरोजनी सपा में थीं। बाद में भाजपा में आ गईं। सरोजनी मेरठ के नामचीन अग्रवाल परिवार की बहू हैं। एक समय में मुलायम सिंह यादव और आजम खान की बेहद करीबी थीं।

 

अमरनाथ यात्रा शुरू, सुरक्षा के बीच LG मनोज सिन्हा ने रवाना किया पहला जत्था