• होम
  • उत्तर प्रदेश
  • मुश्किल में आया RCB का ये चैंपियन खिलाड़ी…यौन शोषण और हिंसा के आरोप में दर्ज हुआ FIR

मुश्किल में आया RCB का ये चैंपियन खिलाड़ी…यौन शोषण और हिंसा के आरोप में दर्ज हुआ FIR

Royal Challengers Bengaluru (RCB) and Uttar Pradesh fast bowler Yash Dayal has been booked under Section 69 of the Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS) on charges of sexual exploitation.
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2025 11:26:19 IST

Yash Dayal  : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज यश दयाल पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत यौन शोषण,शारीरिक हिंसा,मानसिक उत्पीड़न और शादी का झूठा वादा करके धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

FIR में क्या शिकायत की गई है ?

यश दयाल के खिलाफ दर्ज FIR के अनुसार गाजियाबाद की रहने वाली एक  महिला ने बताया कि वो दयाल के साथ पांच साल से रिलेशनशिप में थी. उसने यह भी दावा किया कि दयाल ने उसे अपने परिवार से मिलवाया, जिन्होंने उसे बहू के रूप में स्वीकार किया,जिससे उसका भरोसा और गहरा हो गया. एफआईआर में कहा गया है कि  यश ने शादी का वादा करके उसे गुमराह करके भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक रूप से उसका शोषण किया.

FIR में कहा गया कि जब शिकायतकर्ता को धोखे का एहसास हुआ और उसने विरोध किया तो उसके साथ शारीरिक हिंसा और मानसिक उत्पीड़न किया गया. रिश्ते के दौरान शिकायतकर्ता का आर्थिक और भावनात्मक रूप से भी शोषण किया गया.

कई और भी लड़कियों के साथ रिश्तों हैं दयाल !

महिला ने अपने शिकायत में कहा कि यश अन्य लड़कियों के साथ भी इसी तरह के झूठे संबंधों में शामिल था. 14 जून 2025 को शिकायतकर्ता ने महिला हेल्पलाइन 181 पर कॉल किया,लेकिन थाने में प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी. शिकायतकर्ता मानसिक और सामाजिक रूप से परेशान है और मुख्यमंत्री कार्यालय के माध्यम से न्याय की मांग कर रही है. उसके पास सबूत के तौर पर चैट रिकॉर्ड, स्क्रीनशॉट, वीडियो कॉल और फोटो हैं.

दस साल तक की हो सकती जेल की सजा

ज्ञात हो कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत शादी या नौकरी का झूठा वादा कर यौन गतिविधियों को अंजाम देना अपराध है. इन कार्यों को धोखाधड़ी और शोषणकारी माना जाता है और इसके लिए दस साल तक की जेल की सजा हो सकती है.

Tags

RCB