• होम
  • उत्तर प्रदेश
  • छांगुर बाबा का गाजियाबाद में भी था कारोबार…! बदर अख्तर पर दुबई भेजने के नाम पर लड़की गायब करने का आरोप…

छांगुर बाबा का गाजियाबाद में भी था कारोबार…! बदर अख्तर पर दुबई भेजने के नाम पर लड़की गायब करने का आरोप…

Changur Baba Case Ghaziabad Badar Akhtar girl disappear Dubai
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2025 13:30:21 IST

Changur Baba Case : उत्तर प्रदेश एटीएस और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क के खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. धर्मांतरण, ब्रेनवॉश और ISI  कनेक्शन के आरोपों के बीच अब छांगुर बाबा और उसके नेटवर्क को लेकर नया मामला सामने आया है.ताजा मामले में गाजियाबाद की एक युवती के लापता होने का आरोप लगाया जा रहा है, जिसमें छांगुर बाबा और उसके चेले  बदर अख्तर सिद्दीकी की संलिप्तता की बात कही जा रही है.

गाजियाबाद की युवती गायब

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र की रहने वाली एक युवती 24 अक्टूबर 2019 से लापता है. अब उसकी बहन ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी बहन को बदर अख्तर सिद्दीकी ने बहलाया-फुसलाया और फिर उसे गायब कर दिया. पीड़ित बहन का दावा है कि 2019 में उसकी बहन टूर एंड ट्रेवल्स का कोर्स कर रही थी तभी उसकी मुलाकात बदर अख्तर से हुई.पहले घुमाने और दोस्ती के बहाने नजदीकियां बढ़ी, फिर बदर अख्तर धीरे-धीरे उसका  ब्रेनवॉश कर दिया .

दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा

परिवार का आरोप है कि आखिरी बार युवती को एक ऐसी कार में जाते देखा गया, जिसमें परदे लगे थे और उसमें बदर अख्तर समेत तीन अज्ञात लोग सवार थे. उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला. जब युवती कुछ समय के लिए घर लौटी थी तो उसके व्यवहार में भारी बदलाव देखा गया. उसने पूजा-पाठ करना छोड़ दिया था, भगवान के नाम से चिढ़ती थी और परिवार से कट चुकी थी. वह सिर्फ बदर अख्तर की बात करती थी और उसी के प्रभाव में थी. युवती की बहन ने यह भी दावा किया है कि बदर अख्तर उसे दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ले जाना चाहता था, लेकिन परिवार के पास उसका पासपोर्ट आज भी सुरक्षित है. इससे संदेह है कि युवती को अवैध तरीके से देश से बाहर भेजा गया हो सकता है.

छांगुर बाबा और बदर अख्तर सिद्दीकी पर गंभीर आरोप

बहन ने ये भी आरोप लगाया है कि  बदर अख्तर युवती के साथ शारीरिक हिंसा करता था और सिगरेट से जलाता था. बहन ने उसके हाथों पर जले हुए निशान भी देखे थे. एक बार जब युवती बीमार हुई, तो उसे ‘पीर बाबा’ द्वारा तंत्र-मंत्र वाला पानी पिलाया गया. वह बार-बार छांगुर बाबा का नाम लेती थी और कहती थी कि बदर अख्तर को कुछ नहीं होगा क्योंकि छांगुर बाबा उसके साथ है.

ये भी पढ़ें : यूपी एटीएस से बचने के लिए 80 दिन कहां गायब रहा अवैध धर्मांतरण का आरोपी छांगुर बाबा ? अब हुआ खुलासा

19 से 25 साल की कई लड़की हुई गायब

परिवार का यह भी दावा है कि जब उन्होंने पुलिस थानों में शिकायतें दर्ज कराई,तब पता चला कि कई और हिंदू लड़कियां बदर अख्तर सिद्दीकी के संपर्क में आने के बाद लापता हो चुकी हैं. इन सभी की उम्र 19 से 25 साल के बीच है और आज तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है.

गहराई से जांच की अपील

पीड़ित परिवार ने उत्तर प्रदेश सरकार और जांच एजेंसियों से अपील की है कि इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच की जाए और बदर अख्तर सिद्दीकी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. उनका कहना है कि यदि बदर अख्तर को हिरासत में लिया जाए तो सैकड़ों लापता लड़कियों की गुमशुदगी से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है.

धर्मांतरण और आईएसआई कनेक्शन की जांच में नया मोड़

उधर जैसे-जैसे छांगुर बाबा के कथित देशविरोधी नेटवर्क की परतें खुल रही हैं,यह मामला न केवल मानव तस्करी और धर्मांतरण से जुड़ा दिखता है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा को भी प्रभावित करने वाला गंभीर प्रकरण बनता जा रहा है.मामले में उत्तर प्रदेश एटीएस और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)की जांच चल रही है , अब देखना होगा छांगुर बाबा मामले में कितनी परतें और खुलने बाकी है.