Chhangur Baba Case
Chhangur Baba Case: अवैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर बाबा को लेकर हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच अब एक नई बात सामने आई है कि जो बाबा बलरामपुर में बनी 40 कमरों वाली आलीशान कोठी में रहता था, यूपी एटीएस से बचने के लिए वही बाबा अपनी करीबी नीतू उर्फ नसरीन के साथ 80 दिन तक लखनऊ के एक छोटे से होटल के एक कमरे में छुपा रहा। होटल के इस कमरे का एक दिन का किराया भी सिर्फ एक हज़ार रुपए था।
दरअसल, यूपी एटीएस ने पिछले साल जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Chhangur Baba Case) और उसके साथियों के खिलाफ अवैध धर्मांतरण का मामला दर्ज किया था। जबकि अप्रैल में बाबा के बेटे महबूब और छांगुर बाबा के करीबी नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन को गिरफ्तार भी किया था।
वहीं, बेटे महबूब और नवीन उर्फ जमालुद्दीन की गिरफ्तारी के 8 दिन बाद ही यानी 16 अप्रैल को छांगुर बाबा अपनी करीबी नीतू उर्फ नसरीन के साथ शाम 6: 15 बजे लखनऊ के विकास नगर के होटल स्टार रूम्स पहुंचा था। इस दौरान छांगुर बाबा और नीतू के उसका वकील भी था। जहां होटल में छांगुर बाबा और नीतू ने जो आधार कार्ड दिया था उसमें बाबा का नाम छांगुर और नीतू उर्फ नसरीन का नाम नीतू नवीन रोहरा लिखा है।
यह भी पढ़ें: नहीं रहे दिग्गज अभिनेता और प्रोड्यूसर धीरज कुमार, राजेश खन्ना को भी दे चुके हैं टक्कर
होटल के रजिस्टर में नीतू ने छांगुर और अपने नाम की एंट्री की…साथ ही इसमें लिखा कि वो बलरामपुर से आए हैं। जिसके बाद बाबा (Chhangur Baba Case) और नीतू कमरा नंबर 102 में रहने लगे। बड़ी बात तो यह है कि ये कमरा पहले चार दिन के लिए बुक कराया गया था। जहां उसने नीतू को अपनी बेटी बताया था। 30 जून तक छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन कमरा नंबर 102 में रहे।
यह भी देखें: Pappu Yadav on CM: पप्पू यादव के ऐलान से हिली राजनीति, अगले CM का नाम सामने आया!
उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को खुशखबरी मिलने वाली है।अटकी हुई…
Changur Baba Case : जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के मामले थम नहीं रहे हैं। नोएडा…
सावन का महीना हिंदू धर्म में बहुत पवित्र और शुभ माना जाता हैं। यह महीना…
आज के समय में दिल का दौरा (Heart Attack) आम हो गया है, इस गंभीर…
Noida police Encounter : फेस-2 थाना क्षेत्र में आज नोएडा पुलिस (Noida Police) और निर्माणाधीन…
बीते कुछ दिनों से लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं।…