News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • काशी में बवाल के बीच मोरारी बापू से मिले सीएम योगी, बंद कमरे में 10 मिनट की बात

काशी में बवाल के बीच मोरारी बापू से मिले सीएम योगी, बंद कमरे में 10 मिनट की बात

morari bapu-cm yog
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2025 09:51:08 IST

Morari Bapu: कथावाचक मोरारी बापू इन दिनों संत समाज के निशाने पर हैं। सूतक में काशी विश्वनाथ के दर्शन-पूजन और राम कथा करने को लेकर उनका विरोध किया जा रहा। मोरारी बापू का वाराणसी में पुतला भी दहन किया गया। इन सबके बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरारी बापू से मुलाक़ात की। देर शाम बंद कमरे में दोनों के बीच 10 मिनट तक बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी ने मोरारी बापू की पत्नी के निधन पर दुःख जताया है।

मोरारी बापू का फूंका पुतला

सोमवार को काशी के मछोदरी में स्थानीय लोगों ने मोरारी बापू का पुतला दहन करके विरोध जताया। आपको बता दें कि कथावाचक मोरारी बापू की पत्नी नर्मदा बा का कुछ दिन पहले ही निधन हुआ हैं। पत्नी के निधन के 3 दिन बाद वो काशी पहुंचे और बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया। इसके बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में 14 जून से 9 दिवसीय रामकथा शुरू कर दी। इसे लेकर बवाल हो गया। संतों ने सूतक में ही पूजा-पाठ अनुष्ठान करने पर सवाल उठाए। मामला ख़राब होता देखकर मोरारी बापू ने माफ़ी मांग ली हालांकि राम कथा जारी रहेगी।

पूरा मामला क्या है?

मोरारी बापू की पत्नी का 11 जून को निधन हुआ। वो 14 जून को वाराणसी पहुंचे। बाबा विश्वनाथ के दर्शन किये, फिर राम कथा की शुरुआत की। अब इसे लेकर अखिल भारतीय संत समिति ने विरोध दर्ज कराया। अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने मोरारी बापू के इस आचरण को घोर निंदनीय बताया। इसके अलावा भी कई साधु-संतों ने उनकी आलोचना की। मोरारी बापू ने बाद में माफ़ी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए मानस क्षमा कथा भी कहूंगा लेकिन प्रभु की कथा नहीं रोकूंगा।