News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • “हर पीड़ित को न्याय मिलेगा”- सीएम योगी का जनता से वादा, गोरखपुर में 250 लोगों की सुनीं समस्याएं

“हर पीड़ित को न्याय मिलेगा”- सीएम योगी का जनता से वादा, गोरखपुर में 250 लोगों की सुनीं समस्याएं

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2025 12:56:23 IST

Gorakhpur News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में 250 से अधिक लोगों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जन समस्याओं का निस्तारण संवेदनशीलता और तत्परता के साथ किया जाए। सोमवार शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में रात्रि प्रवास के बाद मंगलवार सुबह महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने जनता दर्शन का आयोजन किया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पारंपरिक अंदाज में कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास खुद जाकर एक-एक व्यक्ति की समस्या को ध्यान से सुना। उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को न्याय दिलाया जाएगा और सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए काम करेगी। मुख्यमंत्री ने सभी प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए त्वरित निस्तारण के कड़े निर्देश दिए।

संवेदनशीलता से करें समस्याओं का निस्तारण

सीएम योगी ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि जन समस्याओं के निराकरण में तनिक भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि हर समस्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और संतुष्टिपरक होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होना चाहिए और हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी सहायता की जानी चाहिए।

कमजोरों को परेशान करने वालों पर होगी कार्रवाई

जमीनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री का रुख काफी सख्त रहा। उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले और कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। जनता दर्शन में कई लोग इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे, जिन्हें सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी।

सीएम ने बच्चों को दी चॉकलेट

जनता दर्शन में कुछ महिलाएं अपने छोटे बच्चों के साथ पहुंची थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन बच्चों को प्यार-दुलार करते हुए चॉकलेट दी और उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। एक बच्ची जब कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए खड़ी हुई तो मुख्यमंत्री ने उसके माथे पर हाथ फेरकर आशीर्वाद देते हुए यह संदेश दिया कि उनके शासन में किसी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि जनता की हर समस्या का समाधान सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।