News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • Prayagraj News : जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे से ये चीज मिलने पर मचा हड़कंप, डिप्टी जेलर और वॉर्डन सस्पेंड

Prayagraj News : जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे से ये चीज मिलने पर मचा हड़कंप, डिप्टी जेलर और वॉर्डन सस्पेंड

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2025 13:03:52 IST

Prayagraj News : केंद्रीय कारागार प्रयागराज में एक गंभीर सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हाई सिक्योरिटी सेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के पास से 1100 रुपये नकदी बरामद होने के बाद दो वरिष्ठ जेल अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। जेल प्रशासन की ओर से महिला डिप्टी जेलर कांति देवी और वार्डन संजय द्विवेदी को दोषी पाए जाने पर बुधवार की रात सस्पेंड कर दिया गया। अली अहमद कई वर्षों से हाई सिक्योरिटी सेल में बंद है और उससे मिलने कोई नहीं आता। केवल कभी-कभार उसके कानूनी सलाहकार उससे मुलाकात करने आते हैं। ऐसी स्थिति में उसके पास नकदी का पहुंचना जेल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

हाई सिक्योरिटी वार्ड में कैसे पहुंचा कैस

मंगलवार को अचानक अली के कमरे की तलाशी ली गई जिसमें 1100 रुपये की राशि मिली। यह घटना जेल प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई क्योंकि हाई सिक्योरिटी वार्ड में इस तरह की वस्तुओं का पहुंचना सुरक्षा व्यवस्था में खामी को दर्शाता है। जेल अधिकारियों का कहना है कि यह पूरा मामला संदिग्ध है और इसकी गहरी जांच की जा रही है। वर्तमान में इस पूरे प्रकरण की विभागीय जांच चल रही है। जेल प्रशासन यह जानने की कोशिश कर रहा है कि अली के पास यह नकदी कैसे पहुंची और इसमें किसकी भूमिका हो सकती है। माफिया अतीक अहमद का यह बेटा लंबे समय से न्यायिक हिरासत में है और उसकी गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहती है।

वार्डन और जेलर सस्पेंड

केंद्रीय कारागार में कई साल से बंद माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद के पास से नगदी बरामद होने पर पुलिस ने ड्यूटी पर तैनात महिला डिप्टी जेलर कांति देवी और वार्डन संजय द्विवेदी को दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। हाई सिक्योरिटी सेल में बंद अली से बीते कई सालों से कोई मिलने नहीं आता है। कभी-कभी उसके वकील उससे मिलने आते हैं। ऐसे में उसके पास नगदी कैसे पहुंची इसकी जानकारी होने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।