इटावा/लखनऊ। इटावा में यादव कथावाचक की पिटाई पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। गुरुवार को अहीर रेजिमेंट और यादव संगठन के 2 हजार से ज्यादा लोगों ने आगरा-कानपुर हाईवे पर स्थित दादरपुर गांव में जमकर बवाल काटा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। ख़बर है कि भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव भी किया है।

पिस्टल लेकर दौड़े इंस्पेक्टर

दादरपुर गांव में प्रदर्शनकारियों के इकट्ठा होने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की, इस दौरान नोकझोंक हो गई। इसके बाद भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता देख मौके पर 12 थानों की फोर्स और बुलाई गई। इसके बाद इंस्पेक्टर ने पिस्टल निकालकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को मौके से खदेड़ा।

हिरासत में लिए गए 19 लोग

पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग भी की। इस दौरान पुलिस ने 19 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों की 13 गाड़ियों को सीज भी किया है। फिलहाल आरोपियों को पकड़ने के लिए आसपास के चार गांवों में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।

कथावाचक की हुई थी पिटाई

बता दें कि इटावा में स्थित दादपुर गांव में 22 जून को जय प्रकाश तिवारी नाम के एक शख्स के घर पर भागवत हो रही थी। इस दौरान गांव के ब्राह्मणों ने कथावाचक मुकुट मणि सिंह से उनकी जाति पूछी। जब उन्होंने बताया कि वो यादव जाति से हैं तो लोगों ने उन पर दलित होने का आरोप लगा दिया और मारपीट शुरू कर दी।

इसके बाद ब्राह्मणों ने उनकी चोटी काट दी और उनका सिर भी मुंडवा दिया। साथ ही एक महिला के पैर पर नाक भी रगड़वाई। भागवत पाठ करने आए मुकुट मणि सिंह के साथियों का भी सिर मुंडवा दिया और उनके हारमोनियम को भी तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें-

पार्टी-परिवार से निकाले गए तेज प्रताप ऐसे लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, अखिलेश बनेंगे सारथि!