News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खामियां : 12 विभागों को डीएम का नोटिस, बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खामियां : 12 विभागों को डीएम का नोटिस, बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं

kanwar yatra
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2025 10:04:40 IST

Ghaziabad News : गाजियाबाद में आगामी कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियों में लापरवाही बरतने के चलते जिलाधिकारी दीपक मीणा ने 12 विभागों को नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई कांवड़ यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में देरी और आदेशों की अवहेलना के कारण की गई है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को 30 जून तक मार्ग की कमियों को ठीक करने का समय दिया था, लेकिन कई विभागों ने अब तक कार्य शुरू नहीं किया।

संबंधित विभागों से स्पष्टीकरण मांगा

जिलाधिकारी दीपक मीणा और पुलिस कमिश्नर जे. रविंदर गौड़ ने संयुक्त रूप से कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान मार्ग पर 70 स्थानों पर खामियां पाई गईं, जिनमें सड़कों की मरम्मत, सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने, और अन्य आवश्यक सुविधाओं की कमी शामिल थी। निरीक्षण के बाद तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों से स्पष्टीकरण मांगा है।

[adinserter block="13"]

व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मार्ग पर अतिक्रमण, खराब सड़कें, और अपर्याप्त सफाई जैसी समस्याएं स्वीकार्य नहीं हैं। कांवड़ यात्रा, जो 11 जुलाई से शुरू होने वाली है, के लिए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार का अवरोध नहीं होना चाहिए। इसके लिए संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल, ड्रोन, और सीसीटीवी कैमरों की तैनाती की जाएगी। साथ ही, 10,000 कांवड़ मित्र नियुक्त किए जाएंगे, जो पुलिस के साथ मिलकर यातायात प्रबंधन और उपद्रव को रोकने में सहायता करेंगे।

जिलाधिकारी ने जी कड़ी चेतावनी

जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि विभाग समय पर कार्य पूरा नहीं करते, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों शिव भक्त गाजियाबाद से गुजरते हैं, और उनकी सुविधा व सुरक्षा के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। यह नोटिस संबंधित विभागों के लिए एक सख्त संदेश है कि कांवड़ यात्रा की तैयारियों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नोएडा में 10 साल की मासूम से हैवानियत, अधेड़ पड़ोसी ने घर में घुसकर..