News India 24x7

सहारनपुर ट्रेड फेयर में फटा गैस सिलेंडर, 30 दुकानें जलकर हुईं राख

UP News
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2025 19:55:54 IST

UP News: सहारनपुर से शनिवार को बडी घटना सामने आई.जहां साउथ सिटी मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में रसोई गैस के फटने से भीषण आग गई. जिसके बाद छोटे LPG सिलेंडर फटने से कई धमाके भी हुए. विकराल हुई आग ने 50 मिनट में ही लगभग 30 दुकानों को जलाकर राख कर दिया.

तेज धमाकों के साथ लगी आग

सदर बाजार थाना क्षेत्र में कमिश्नर आवास के पास शनिवार को तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई. धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. वहीं मेला दुकानदारों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इसी बीच मेले में दुकानों पर इस्तेमाल किए जा रहे छोटे एलपीजी सिलेंडरों में भी कई धमाके हुए.

आयोजकों ने दी अग्निशमन विभाग को सूचना

आयोजकों ने अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी. इस दौरान कुछ दुकानदार आग बुझाने की कोशिश में झुलस गए. जिनको एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक मेले में लगी लगभग 30 दुकानें पूरी तरह जल चुकी थीं.

दो रास्ते थे बंद, एक से हो रहा था आवागमन

बता दें कि जिस मैदान में ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा था, उसमें आने-जाने के तीन रास्ते हैं. हालांकि आयोजकों ने मेले में टिकट की व्यवस्था के चलते केवल एक मार्ग से आवागमन की व्यवस्था कर रखी थी. जबकि अन्य दो रास्तों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. ऐसे में कमिश्नर आवास के पास रिहायशी इलाके में बिना सुरक्षा इंतजाम को सुनिश्चित किए मेले के आयोजन की इजाजत दिए जाने को लेकर प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

जरूरत पड़ने पर होगा कमेटी का गठन

मामले में जिलाधिकारी मनीष बंसल का कहना है कि सहारनपुर ट्रेड फेयर में आग लगने की घटना की जांच कराई जाएगी.अगर मेला परिसर में रसोई गैस के सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था तो कार्रवाई जरूर की जाएगी. वहीं जरूरत पड़ने पर जांच कमेटी का गठन भी किया जाएगा.