News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • Ghaziabad: मुरादनगर थाने के बाहर युवक की हत्या, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड जानें क्या है पूरा मामला

Ghaziabad: मुरादनगर थाने के बाहर युवक की हत्या, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड जानें क्या है पूरा मामला

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 20, 2025 11:10:38 IST

Ghaziabad: मुरादनगर थाना क्षेत्र से बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। थाने के ठीक सामने 35 वर्षीय युवक रवि शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अजय चौधरी और मोंटी मौके से फरार हो गए. रवि को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

क्या हुआ था घटनास्थल पर?

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब 10 बजे रवि शर्मा अपने गांव मिल्क रावली में कार निकाल रहे थे, तभी अजय चौधरी और मोंटी से कार हटाने को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि अजय ने अपने साथियों के साथ रवि के घर पर हमला कर दिया और फायरिंग की। इस हमले की शिकायत दर्ज कराने के लिए रवि शर्मा अपने भाई विकास शर्मा के साथ मुरादनगर थाने पहुंचे। लेकिन थाने के गेट पर ही पहले से घात लगाए बैठे अजय और मोंटी ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर रवि को मौत के घाट उतार दिया।

15 दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था आरोपी

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी अजय चौधरी पहले भी आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है। करीब छह महीने पहले उसे एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल भेजा गया था और वह महज 15 दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था। गांव में हाल ही में हुए विवाद के बाद उसने हत्या की यह साजिश रची।

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की हैं। घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है।

पुलिस पर गिरी गाज

वहीं मुरादनगर थाने के बाहर इतनी बड़ी वारदात होने के बावजूद कोई पुलिसकर्मी मौके पर सक्रिय नहीं दिखा। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह तोमर, रात्रि अधिकारी सूबे सिंह और बीपीओ मोहित सिंह को निलंबित कर दिया है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने कहा कि घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। जांच में पाया गया कि थाने के गेट पर पर्याप्त सतर्कता नहीं बरती गई। आरोपी पहले भी अपराधी रहा है। पुलिस की कार्रवाई तेज की गई है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।