Ghaziabad News : गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने फर्जी बीमा पॉलिसी के जरिए लोगों को ठगने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने देशभर में 2000 से अधिक लोगों को ठगकर 4.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने इनके कब्जे से 26 मोबाइल फोन, 20 एटीएम कार्ड, 4 सिम कार्ड, बैंक चेक बुक, पासबुक, 1.98 लाख रुपये नकद, एक थार गाड़ी और एक TUV300 कार बरामद की है।
इन राज्यों में चलता था गैंग
पुलिस के अनुसार, यह गैंग पहले नोएडा की एक नामी इंश्योरेंस कंपनी में काम करता था, जहां ये लोग डेटा कलेक्ट करने का काम करते थे। कंपनी से नौकरी छोड़ने के बाद इन्होंने फर्जी बीमा पॉलिसी का गोरखधंधा शुरू किया। यह गैंग गुजरात, महाराष्ट्र, अहमदाबाद, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे कई राज्यों में सक्रिय था।
खाते खोलकर किए पैसे ट्रांसफर
यह गैंग ग्राहकों को फर्जी पेमेंट लेटर देकर भरोसा दिलाता था कि उनकी बीमा पॉलिसी रिन्यू या अपडेट हो गई है। असल में ये दस्तावेज पूरी तरह फर्जी होते थे। ठगी के पैसों से इन्होंने लग्जरी गाड़ियां जैसे थार और TUV300 खरीदीं। पुलिस ने इनके बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है, जिनमें 45 लाख रुपये से ज्यादा की राशि जमा थी। यह गैंग अलग-अलग नामों से बैंक खाते खोलकर उनमें पैसे ट्रांसफर करता था, ताकि उनकी गतिविधियों का पता लगाना मुश्किल हो। पुलिस के मुताबिक, इस गैंग ने अब तक 2000 से अधिक लोगों को फर्जी बीमा पॉलिसी बेचकर 4.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है। गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने इस मामले में गहन जांच शुरू की थी, जिसके बाद इस गिरोह का खुलासा हुआ।