Ghaziabad News : गाजियाबाद रेलवे पुलिस ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पास धारदार चाकू के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की पहचान शहजादा के रूप में हुई है, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया।

क्या है पूरा मामला

रेलवे पुलिस को शनिवार देर रात 12:00 बजे एक गुप्त सूचना मिली थी कि विजयनगर की तरफ से एक संदिग्ध व्यक्ति रेलवे स्टेशन की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर जीआरपी ने प्लेटफॉर्म नंबर 6 के आसपास सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। इस दौरान पुलिस को विजयनगर की ओर से एक युवक आता दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की, तो अभियुक्त शहजादा ने भागने का प्रयास किया। लेकिन, जीआरपी की तत्परता के कारण वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया

आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

तलाशी लेने पर शहजाद के पास से एक धारदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि शहजाद का आपराधिक इतिहास रहा है, और वह रेलवे स्टेशन पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हो सकता था।