Raja Bhaiya Wife Bhanvi Singh Ruckus: प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह एक बार फिर चर्चा में है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ के पॉश हजरतगंज इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट के बाहर भानवी सिंह ने हंगामा किया जिसके बाद मौके पर पुलिस को भी दखल देना पड़ा.सूत्रों के मुताबिक भानवी सिंह अपनी मां से मिलने के लिए लखनऊ स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट पहुंची थीं. भानवी ने अपार्टमेंट में पहुंचकर बार-बार फ्लैट की घंटी बजाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आया. दरवाजा न खुलने से नाराज़ होकर उन्होंने मौके पर ही विरोध जताना शुरू कर दिया जिससे अपार्टमेंट परिसर में हलचल मच गई.

पुलिस की हस्तक्षेप से टला टकराव

मामले को बढ़ता देख स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच भानवी सिंह को समझा-बुझाकर शांत किया और उन्हें वहां से रवाना किया. पुलिस ने पुष्टि की कि उक्त फ्लैट भानवी की बहन साध्वी सिंह के नाम पर दर्ज है और वहीं उनके माता-पिता भी निवास करते हैं. ऐसे में भानवी अपनी मां से मिलने के इरादे से वहां पहुंची थीं.

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

पूरी घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है,जिसमें दो महिलाएं अपार्टमेंट की लॉबी में पहुंचकर फ्लैट की बेल बजाती नजर आ रही हैं. इनमें से एक महिला को राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह बताया जा रहा है.

हालांकि इस पूरे मामले में न तो भानवी सिंह और न ही उनकी बहन साध्वी सिंह की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले को पारिवारिक विवाद मानकर शांतिपूर्वक सुलझाने की कोशिश में लगी है.

पुराना विवाद फिर आया सामने

जानकारी के लिए बता दें कि राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. भानवी ने अपने पति रघुराज प्रताप सिंह पर दिल्ली में घरेलू उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा रखा है, जिसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं और खबर है कि पारिवारिक कलह की वजह से उनका अपनी बहन साध्वी सिंह से भी मनमुटाव चल रहा है.