Ghaziabad News : गाजियाबाद के दिल्ली गेट क्षेत्र में सोमवार देर रात एक भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई, जिसमें दो दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली फायर स्टेशन से फायर सर्विस ऑफिसर ने तीन फायर टेंडर तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया। आग इतनी भयंकर थी कि देखते-ही-देखते दूसरी दुकानों पर भी फेलने लगी। वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

आग की लपटें तेजी से फैली

फायर यूनिट ने देखा कि दो दुकानों, जिनमें कपड़े और टेलरिंग का सामान रखा हुआ था, में आग की लपटें तेजी से फैल रही थीं। फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर टेंडर से होजरील और हौज पाइप निकालकर दुकानों के शटर खोले और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर दुकानों के मालिक विजय सिंगल और विपिन सिंगल मौजूद थे। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।