Lucknow News : लखनऊ में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी में लिप्त एक 68 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सलाऊद्दीन उर्फ लाला नामक यह आरोपी मिर्जागंज क्षेत्र में स्थित अपने घर के पास सिनेमा हॉल के परिसर में अवैध रूप से देशी हथियारों का निर्माण कर रहा था और इन्हें बाजार में बेचने का धंधा चला रहा था।
पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
गुरुवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना मलिहाबाद और रहीमाबाद की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पुलिस को जानकारी मिली थी कि पूर्व पिक्चर हॉल के निकट एक व्यक्ति अवैध असलहे का कारोबार कर रहा है और खरीदारों का इंतजार कर रहा है। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को 315 बोर के आठ जिंदा कारतूसों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया।
घर पर बना रहा था हथियार
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने घर पर हथियार निर्माण की बात स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस ने उसके आवास पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस को एक पूरा अवैध हथियार निर्माण कारखाना मिला, जहां से 7 एयरगन, 3 पिस्टल, देशी तमंचे, एक राइफल और कुल 128 विभिन्न बोर के कारतूस बरामद हुए। इसके अतिरिक्त हथियार निर्माण के उपकरण, अर्धनिर्मित हथियार और प्रतिबंधित हिरण की खाल भी जब्त की गई।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद सामान में 2000 रुपये नकद, 6 बांका, 2 छुरी, 1 आरी और हथियार तैयार करने के विभिन्न उपकरण भी शामिल हैं। यह मामला आयुध अधिनियम की धारा 3/4, 5/25 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी के आपराध और हथियारों होने की जांच कर रही है।