News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • हाथरस में महिला की दबंगई, हाथ में तमंचा लेकर युवक को धमकाया, कहा- कुछ नहीं उखाड़ पाओगे

हाथरस में महिला की दबंगई, हाथ में तमंचा लेकर युवक को धमकाया, कहा- कुछ नहीं उखाड़ पाओगे

Hathras News
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2025 18:15:42 IST

हाथरस/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक महिला ने तमंचा हाथ में लेकर जमकर दबंगई दिखाई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला हाथ में हथियार लेकर एक युवक को धमकाती हुई नजर आ रही है। इस दौरान वो व्यक्ति को गंदी-गंदी गाली देते हुए भी नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है।

जानें क्या है मामला?

बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो हाथरस के कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के लोधई गांव का है। वीडियो में एक महिला अवैध तमंचा लेकर अपने ही परिवार के लोगों को धमकी देती हुई दिख रही है। जानकारी के मुताबिक पूरा मामला रुपयों के लेने-देने को लेकर है। इसी विवाद को लेकर गुस्से में आकर महिला ने अवैध तमंचे से परिवार के लोगों को धमकाना शुरू कर दिया।

इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। महिला ने जैसे व्यक्ति को वीडियो बनाते हुए देखा वो उसे भी धमकी देने लगी। महिला ने कहा कि बना लो वीडियो, देखती हूं क्या कर लोगो, कुछ नहीं उखाड़ पाओगे।

पुलिस बोली- एक्शन लेंगे

वहीं, महिला के अवैध तंमचे से लोगों को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया काफी ज्यादा वायरल होने पर पुलिस सीओ, सादाबाद हिमांशु माथुर का बयान सामने आया है। माथुर ने कहा है कि हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर वीडियो सही निकला तो महिला के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद विवादित ढांचा नहीं…इलाहाबाद HC ने ख़ारिज की हिंदू पक्ष की याचिका