Uttar Pradesh News : किसी के कर्ज लेना तो आसान होता है लेकिन उसको चुकाना उतना ही मुश्किल हो जाता है। हमारे देश में कर्ज के चलते कई लोग अपनी जान दे देते हैं। ताजा मामला यूपी के बिजनौर जिले से सामने आया है जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ जहर खा लिया। जिसके बाद मां और बेटी की मौत हो गई जबकि पिता और छोटी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को थाना नूरपुर के टेंडरा गांव में बुधवार रात 46 वर्षीय पुखराज, उसकी पत्नी रमेशिया (41), बड़ी बेटी अनीता (19) और छोटी बेटी सुनीता (17) ने जहरीला पदार्थ खा लिया। रमेशिया और अनीता की मौत हो गई, जबकि पुखराज और सुनीता को इलाज के लिए मेरठ भेजा गया है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, पुखराज टेंडरा के रहने वाले हैं। आर्थिक तंगी के चलते उसने एक प्राइवेट कंपनी से छह लाख रुपये का कर्ज लिया था। पैसा वापस न कर पाने की वजह से कंपनी के लोग घर आकर बार-बार परेशान करते थे। इसी के चलते पुखराज ने परिवार के साथ यह कदम उठाया। इसमें यह भी आरोप है कि घटना की जानकारी देने के बावजूद एम्बुलेंस देरी से पहुंची, जिससे घायलों की हालत और बिगड़ती चली गई। घटना के वक्त पुखराज की सबसे बड़ी बेटी पूनम (22) अपने ससुराल ताजपुर में थी, जबकि बेटा सचिन (25) घटना के समय मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ था। घटना के बाद गांव और परिजनों में मातम पसरा है।
क्या बोली पुलिस
पुलिस के मुताबिक, पुखराज पर 6 लाख रुपये का कर्ज था जिसे लेकर देनदारों के दबाव से परिवार परेशान रहता था। पुखराज मजदूरी करके अपने परिवार का गुजारा कर रहा था। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कर रही है और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है। मां और बेटी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।