Kanpur News : कानपुर के एक स्टेडियम में एक आईपीएस अधिकारी और बीजेपी के एमएलसी के बीच विवाद का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। हर कोई इसी के बारे में बात कर रहा है। जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। जिसके बाद महिला आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) भी सुर्खियों में हैं। आइए जानते है कि आखिर IPS अंजलि विश्वकर्मा कौन हैं।
आपको बता दें कि जिस महिला अधिकारी का MLC अरुण पाठक के बीच कानपुर में एक मैच के दौरान बहस हो गई थी उनका नाम अंजलि विश्वकर्मा हैं। वह मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली हैं। उनका जन्म 11 जनवरी 1993 को हुआ था। उनके पिता अरुण कुमार हैं। वही एक साधारण परिवार से आती हैं। अंजलि ने देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक IIT कानपुर से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में B.Tech किया। उनकी शैक्षिक उपलब्धियां यहीं नहीं रुकीं। अपनी तेज बुद्धि और मेहनत के दम पर उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और एक ऐसी राह चुनी जो उन्हें विदेश तक ले गई, लेकिन पढ़ाई के साथ-साथ अंजलि के मन में कुछ बड़ा करने का जुनून था। उनकी इस लगन ने उन्हें इंजीनियरिंग के बाद सिविल सर्विसेज की तरफ मोड़ा।
IIT से डिग्री लेने के बाद उन्हें न्यूजीलैंड की एक कंपनी में नौकरी मिली जिसमें उनको 48 लाख रुपये का पैकेज ऑफर हुआ था। इस नौकरी के बाद उनके पास सब था। बढ़िया शानदार नौकरी, विदेश की चमक-दमक और एक सेटल्ड लाइफ, लेकिन उनके दिल में कुछ और ही था। तभी उन्होंने फैसला किया कि वो अपने देश के लिए कुछ करेंगी। इस सपने के साथ वह UPSC की तरफ आ गई। अंजलि वर्तमान में कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त (ADCP) के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वह कानपुर में ही सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) के तौर पर बाबूपुरवा और साइबर क्राइम यूनिट में काम कर चुकी हैं। उनके चार साल के करियर में वह खासकर महिला अपराधों के खिलाफ काम कर रही हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 30 जून 2025 को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सांसद इलेवन और सेना इलेवन के बीच एक क्रिकेट मैच चल रहा था। इस हाई-प्रोफाइल इवेंट में सांसद मनोज तिवारी और रक्षा राज्य मंत्री दानिश आजाद जैसे बड़े नाम शामिल थे, लेकिन इसी दौरान बीजेपी MLC अरुण पाठक और ADCP अंजलि विश्वकर्मा के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई। बात तब शुरू हुई जब पाठक अपने गनर को स्टेडियम में ले जाना चाहते थे, लेकिन अंजलि ने सुरक्षा नियमों का हवाला देकर इसे मना कर दिया। वायरल वीडियो में अंजलि को ACP कैंट से कहते सुना गया कि तुम रुको, मैं इन्हें एक कार्यक्रम में डील कर चुकी हूं। इस बात पर पाठक भड़क गए और बार-बार पूछने लगे कि क्या डील किया?। बाद में महापौर प्रमिला पांडेय और अन्य BJP नेताओं के हस्तक्षेप के बाद ही मामला शांत हुआ।