Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी भी काफी समय है लेकिन इससे पहले ही अलग-अलग पार्टियां सामने आकर अपनी रणनीतियां बनाना शुरू करने लगी हैं। लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सभी अपने-अपने दावे करने लगे हैं। इसी तरह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी में महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये ऐलान किया है। उनका कहना है कि आने वाले समय में सपा की सरकार बनेगी तो स्त्री सम्मान योजना चालू की जाएगी।
अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉनफ्रेंस योजना को ऐलान करते हुए कहा कि कि बीजेपी की सरकार में महिला और बेटी के साथ अन्याय हो रहा है, पुलिस के द्वारा झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं। सबसे ज्यादा शोषण महिला के साथ बीजेपी सरकार में हो रहा है। समाजवादी पार्टी 2027 के चुनाव में बडे़ पैमाने पर महिला को चुनाव लड़ाएगी। चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव में काम करती है।
अखिलेश यादव ने कुंभ हादसे और काले धन का जिक्र कर बीजेपी पर हमला कर दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि कुंभ में इनकी पोल खुल गई, इन्होंने मौत का आकंड़े भी छिपाये थे। बीजेपी के लोग चाहते थे कि कोई घटना पहले जो हुई है उससे ज्यादा संख्या न हो, इसकी वजह से संख्या छिपाई जा रही थी। अखिलेश ने कहा कि दुनिया का पहला उदाहरण होगा कि काला धन पुलिस लेकर जा रही है।