मध्य प्रदेश का सोनम रघुवंशी मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि उत्तर प्रदेश के शामली जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.मिली जानकारी के अनुसार चौसाना पुलिस चौकी में एक मां ने अपनी ही बेटी पर अपने दामाद की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से सुरक्षा और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मेरठ जिले के नानू गांव की रहने वाली इस महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी की शादी 12 साल पहले चौसाना क्षेत्र के ही एक युवक से हुई थी. लेकिन विवाह के कई वर्षों बाद वह पड़ोस के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. जब इस बात की जानकारी महिला के पति को लगी तो उन्होंने ससुराल पक्ष को सूचित किया जिसके बाद लड़की को मायके ले आया गया. लेकिन महज पांच दिन बाद ही वो अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस हरकत से आहत होकर उसके पति और मायके वालों ने उससे सारे संबंध तोड़ लिए.
बीती रात बेटी अचानक अपने ससुराल लौट आई. उसने बेटी पर आरोप लगाया कि उसके साथ उसका प्रेमी और कुछ अन्य लोग भी थे. उन्होंने घर में तोड़फोड़ की और विरोध करने पर दवेरों के साथ मारपीट भी की. स्थिति बिगड़ने पर लड़की की मां और परिवार के अन्य सदस्य अलीपुरा गांव पहुंचे और चौसाना पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई.
मां ने दर्ज शिकायत में कहा कि उसे डर है कि उसकी बेटी और उसका प्रेमी मिलकर राजा रघुवंशी हत्याकांड की तर्ज पर उसके दामाद की हत्या कर सकते हैं. मामला गंभीर होने के कारण पुलिस हरकत में आ गई है. चौसाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है.