लखनऊ/अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में देर रात किन्नरों ने हंगामा काट दिया। बताया जा रहा है कि किन्नरों के दो गुट में वसूली और क्षेत्र बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। पहले दोनों गुटों में कहासुनी हुई, फिर मारपीट हो गई। इसके बाद उन्होंने नग्न होकर सड़क पर प्रदर्शन किया। एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर मारा।
लगा लंबा जाम
किन्नरों की हंगामे की वजह से नेशनल हाइवे पर 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने दोनों पक्षों की मनाने की कोशिश लेकिन किन्नर उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थे। तीन घंटों के बाद किसी तरह किन्नर शांत हुए। पूरा मामला बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मालगोदाम इलाके का बताया जा रहा।
इस वजह से हुई लड़ाई
पुलिस के अनुसार माल गोदाम और मसूदाबाद बस स्टैंड के पास आने वाली रोडवेज बसों से पैसे वसूलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग उनके इलाके में आकर बसों से पैसे मांगते हैं। वे कई बार उन्हें रोक चुके हैं।
गुरुवार देर रात जब उन्होंने दूसरे पक्ष को बसों में पैसे मांगने से रोका तो वे हंगामा करने लगे। मारपीट करने लगे। इस बात को लेकर पहले कहासुनी हुई और फिर जमकर विवाद और हंगामा हुआ। किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया गया।
क्या बोली पुलिस
बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने जानकरी दी कि किन्नरों के दो गुटों में क्षेत्र के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों गुटों को शांत कराया। अगर किसी गुट की ओर से लिखित शिकायत मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
86 साल के बूढ़े खामेनेई ने आमने आकर फिर दी ट्रंप को चेतावनी, कांपती आवाज में बोले- कसकर तमाचा मारा