लखनऊ। प्रयागराज में सांसद चंद्रशेखर की वजह से रविवार को बड़ा बवाल देखने को मिला। भीम आर्मी के समर्थकों ने अफवाह के आधार पर 5 घंटे तक बवाल किया। इस दौरान 15 गाड़ियां तोड़ दी, कई को सड़क पर पलट दिया। बाइकों में आग लगा दी। अब यूपी पुलिस इन उपद्रवियों के खिलाफ NSA और गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
अंडरग्राउंड हुए उपद्रवी
यमुनानगर के डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के आगमन पर स्वागत के लिए लोग पास के गांव में एकत्र हुए थे। उसके बाद उपद्रवियों ने वहां मौजूद पुलिस बल पर पथराव किया और वाहनों में तोड़फोड़ की। फिलहाल स्थिति सामान्य है। चंद्रशेखर को पुलिस बल की मौजूदगी में वाराणसी भेज दिया गया है। आज वो दिल्ली के लिए निकल जाएंगे।
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। दुकानें बंद कर दी गई हैं। दंगाई अंडरग्राउंड हो गए हैं। पुलिस ने जली हुई गाड़ियों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कर दिया है। भीम आर्मी वालों ने ऐसे उत्पात मचाया कि पुलिस महकमा भी असहाय महसूस कर रहा था।
कहां जा रहे थे चंद्रशेखर
आपको बता दें कि 13 अप्रैल को इसोटा गांव के देवीशंकर नामक व्यक्ति की जलने से मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप है कि देवीशंकर को जलाकर मारा गया है। नगीना से सांसद चंद्रशेखर पीड़ित परिवार से मिलने आ रहे थे और वे सर्किट हाउस पहुंचे थे। सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उन्हें इसोटा गांव जाने से रोक दिया।
Weather Update: देशभर में मानसून का दस्तक, 7 दिनों तक इन राज्यों में होगी भारी बारिश