News India 24x7

यूपी पुलिस में 23,763 पदों पर होगी भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 8, 2025 15:48:59 IST

UP Police Constable Bharti : उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में एक बड़ी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. विभाग में कुल 23,763 पदों को भरने की तैयारी की जा रही है, जिसमें 19,220 पद कांस्टेबल और 4,543 पद सब इंस्पेक्टर (SI) के शामिल हैं.

जल्द जारी होगा विज्ञापन

रिपोर्ट के अनुसार डीजीपी मुख्यालय द्वारा इस भर्ती को लेकर प्रस्ताव यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को भेज दिया है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भर्ती विज्ञापन भी जारी किया जा सकता है, जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उम्मीदवारों से अपील है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नज़र बनाए रखें, ताकि आवेदन प्रक्रिया की तिथि से कोई चूक न हो.

SI पदों पर आयुसीमा में विशेष छूट

इस भर्ती में सबसे बड़ा बदलाव सब इंस्पेक्टर पदों पर आयुसीमा में तीन साल की छूट के रूप में सामने आया है. उत्तर प्रदेश कैबिनेट के निर्णय के अनुसार यह छूट सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को दी जाएगी लेकिन सिर्फ एक बार के लिए मान्य होगी. यह विशेष छूट वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक के रिक्त पदों पर लागू होगी. इस फैसले से करीब 5 लाख ओवरऐज युवाओं को अवसर मिलेगा.

प्रदेश सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लेते हुए अग्निपथ योजना के तहत सेवा दे रहे अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20% आरक्षण देने की घोषणा की है. यह आरक्षण यूपी के मूल निवासी अग्निवीरों को मिलेगा. साथ ही उन्हें सेवा काल के अनुसार आयु में भी विशेष छूट प्रदान की जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार लंबे समय से यूपी पुलिस में शामिल होने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है.