UP teachers promotion: उत्तर प्रदेश के राजकीय (सरकारी) माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाने वाले 1000 से ज्यादा एलटी ग्रेड के सहायक अध्यापकों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। पिछले 15 साल से अटकी हुई प्रमोशन की प्रक्रिया अब अपने आखिरी चरण में है। हाईकोर्ट के आदेश और शिक्षा निदेशालय की कार्रवाई के बाद यह रास्ता साफ हो गया है।
वर्ष 2009 के बाद यह पहला मौका होगा जब दस विषयों के शिक्षकों को एक साथ प्रमोशन मिलेगा। बहुत समय से सीनियरिटी लिस्ट (वरिष्ठता सूची) को लेकर आपत्तियां दर्ज हो रही थीं। अब वह प्रक्रिया पूरी हो गई है और जल्द ही अंतिम सूची जारी होने जा रही है। इससे हजारों शिक्षकों का प्रमोशन होना तय हो गया है।
24 अप्रैल 2025 को हाईकोर्ट ने अपील पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया था कि प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी की जाए। इससे पहले जून 2022 में जो अंतिम सूची जारी की गई थी, उसमें कई गलतियां थीं। उसे ठीक करके दोबारा मई और जून 2025 में शिक्षकों से नई आपत्तियां मांगी गई थीं। लेकिन इस बार कोई नई अड़चन नहीं आई। अब 2001 से 2019 तक नियमित हुए शिक्षकों की उच्च पद की लिस्ट तैयार हो गई है। इससे उनके प्रमोशन की राह अब पूरी तरह साफ हो चुकी है।
प्रमोशन मिलने वाले दस विषय इस प्रकार हैं:
हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, जीव विज्ञान, वाणिज्य, कला और शारीरिक शिक्षा।
यह भी पढ़े: दिल्ली के स्कूलों को मिल रही बम धमकियों से मचा हड़कंप…