UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बावजूद यूपी पुलिस सरकार की किरकिरी कराने से बाज नहीं आ रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें एक दारोगा ने अपनी करतूत से खाकी को शर्मसार कर दिया। कि ऐसी करतूत सामने आई है जिसने खाकी को शर्मसार कर दिया। मामला बांदा जिले का है, जहां ससुरालियों से पीड़ित महिला न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगाई तो दारोगा न्याय दिलाने के नाम पर उससे अश्लील बातें करने लगा।

पीड़िता ने एसपी से लगाई गुहार

इतना ही नहीं, दारोगा पीड़ित महिला से फोन पर भी अश्लील बातें करने लगा, जिसके बाद महिला ने दारोगा की फोन कॉल को रिकॉर्ड कर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जाकर अपनी फरियाद सुनाई। महिला का आरोप है कि दारोगा ने (UP News) उससे न सिर्फ अश्लील बातें की, बल्कि अश्लील इशारे करते हुए उसे परेशान किया। साथ ही दरोगा ने बात न मानने पर उसके ससुरालियों के ऊपर से मुकदमा हटाने की धमकी भी दी। इतना ही नहीं, रिकॉर्डिंग में दारोगा जी कहते सुनाई दिए कि आपको देखते ही छूने का मन कर रहा था।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पुराने वाहनों को भी मिल सकेगा ईंधन! रेखा सरकार के यूटर्न की ये है बड़ी वजह

बता दें, यह मामला बांदा के कालिंजर थाना क्षेत्र की बरछा चौकी से सामने आया है। जहां दरोगा पवन कुमार की ऑडियो सामने आया है, जिसमें अश्लील बातें करते हुए सुनाई दिए। नरैनी तहसील के कालिंजर थाना के एक गांव की की रहने वाली शशि ने 15 जून को अपने ससुरालियों के खिलाफ थाना कालिंजर में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे की जांच कालिंजर थाना क्षेत्र के बरछा पुलिस चौकी के इंचार्ज पवन कुमार कर रहे थे।

यह भी देखें: Kuldeep Dhaliwal: AAP सरकार को तगड़ा झटका, Kuldeep Dhaliwal ने दिया इस्तीफा |