• होम
  • उत्तर प्रदेश
  • हापुड़ में बारिश का कहर: कच्चे मकान की छत गिरने से एक की मौत, आधा दर्जन घायल

हापुड़ में बारिश का कहर: कच्चे मकान की छत गिरने से एक की मौत, आधा दर्जन घायल

UP News
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2025 21:03:48 IST

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के कावी गांव में हो रही लगातार भारी बारिश ने एक बार फिर तबाही मचा दी है। जिससे शुक्रवार देर रात एक कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर गई। वहीं मलबे में दबने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

अचानक ढह गई कच्चे मकान की छत

जानकारी के मुताबिक, कावी गांव में भारी बारिश के कारण एक पुराने कच्चे मकान की छत रात के समय अचानक ढह गई। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय मकान में परिवार के लोग सो रहे थे। छत गिरने की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। ग्रामीणों की तत्परता से घायलों को मलबे से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं हादसे की सूचना के बावजूद स्थानीय प्रशासन और अधिकारी समय से मौके पर नहीं पहुंचे जिससे ग्रामीणों में भारी रोष देखा गया।

यह भी पढ़ें: मेरी बेटी के साथ रेप नहीं बल्कि… IIM कलकत्ता रेप कांड में पिता का चौंकाने वाला बयान

ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के कारण पहले से ही कई कच्चे मकान जर्जर हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस (UP News) कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने और जर्जर मकानों की जांच कर हादसों को रोकने की मांग की। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण क्षेत्र में कई मकानों की स्थिति खराब हो गई है। प्रशासन से बार-बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते यह हादसा हुआ।

यह भी देखें: Weather News: मैदान हो या पहाड़ हर तरफ बारिश ने मचाई तबाही ही तबाही |