उत्तर प्रदेश

यूपी वालों अब रोबोट करेगा ऑपरेशन! सीएम योगी ने KGMU में जनरल सर्जरी भवन की रखी नींव

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोमवार को लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में अत्याधुनिक जनरल सर्जरी भवन की आधारशिला रखी। 378 करोड़ रुपये की भारी लागत से निर्मित होने वाला यह भव्य भवन दो सालों में बनकर तैयार हो जाएगा और प्रदेश के मरीजों को रोबोटिक सर्जरी (Robotic Surgery) की इंटरनेशनल सुविधा प्रदान करेगा।

केजीएमयू को मिली एक नई पहचान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास के दौरान कहा कि यह भवन योगी सरकार के स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास का प्रतीक है। पिछले आठ वर्षों में केजीएमयू को एक नई पहचान मिली है और संस्थान में सुविधाओं का जो अभूतपूर्व विकास हुआ है, उससे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में केजीएमयू एक प्रमुख स्तंभ के रूप में उभरा है। केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने बताया कि नया सर्जरी भवन अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित होगा। इसमें 12 ऑपरेशन थिएटर, 12 बेड वाला आईसीयू, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम, नेटवर्किंग, सोलर सिस्टम और रोबोटिक सर्जरी सिस्टम जैसी आधुनिक व्यवस्थाएं होंगी। उन्होंने कहा कि यह केजीएमयू के जनरल सर्जरी विभाग को नई ऊंचाई पर ले जाएगा और मरीजों को अच्छी सुविधाएं मिलेंगी।

इनसुविधाओं से लेश होगा हॉस्पिटल

नए भवन की संरचना के बारे में जानकारी देते हुए प्रो. सिंह ने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर विभागाध्यक्ष का कक्ष, एचआरएफ स्टोर, पेशेंट वेटिंग एरिया, प्लाज्मा स्टेरिलाइजेशन सिस्टम, चार ऑपरेशन थिएटर, पोस्ट ऑप वार्ड (16 बेड), प्री-एनस्थीसिया कक्ष, पॉवर रूम और फैकल्टी कक्ष होंगे। प्रथम तल पर प्रोफेसर्स के रूम, सर्जरी लाइब्रेरी, इंडोस्कोपी रूम, डे केयर ओटी और वेटिंग एरिया जैसी सुविधाएं होंगी। इसके अलावा बेसमेंट में मुख्य सर्जरी कार्यालय, कैन्टीन, दो चेंजिंग रूम, रिकॉर्ड रूम, कमेटी रूम, सेमिनार हॉल, लेक्चर हॉल, स्किल लैब, लिनन और यूजी-पीजी सेक्शन का कार्यालय होगा। विशेष बात यह है कि पूरा भवन सोलर एनर्जी से संचालित होगा और एचआरएफ स्टोर से मरीजों को 24 घंटे दवाएं उपलब्ध होंगी।

जनरल सर्जरी के लिए नहीं करना होगा इंतजार

प्रो. केके सिंह ने बताया कि जनरल सर्जरी का यह नया भवन उन मरीजों के लिए विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगा, जो जटिल और विशिष्ट सर्जरी के लिए लंबे समय तक प्रतीक्षा करते हैं। भवन में स्थापित उपकरण और सुविधाओं से जटिल सर्जरी को शत-प्रतिशत सफलता मिलेगी। वर्तमान में जनरल सर्जरी के लिए लंबा इंतजार आम बात थी, लेकिन इस भवन के निर्माण के बाद वेटिंग की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी।सर्जरी के बाद की देखभाल के लिए आईसीयू और पोस्ट-ऑप वार्ड की भी सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केजीएमयू में न केवल सुविधाओं का विस्तार हुआ है बल्कि शोध, प्रशिक्षण और जटिल से जटिल शल्य चिकित्सा के मामलों में सफलता की दर में वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़े- Good News! 6 साल में सबसे कम महंगाई, थाली से लेकर थैला तक सस्ता हुआ सामान

Jyoti Karki

ज्योति कार्की एक युवा पत्रकार हैं जो स्वास्थ्य, महिला और बाल कल्याण की खबरों में विशेषज्ञता रखती हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की शिक्षा प्राप्त करने के बाद, उन्होंने मीडिया जगत में अपना कदम रखा है। ज्योति ने हिंदुस्तान, एनडीटीवी और इंडिया टीवी जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों से इंटर्नशिप की है। इसके अतिरिक्त, नोएडा में लोकल रिपोर्टिंग का अनुभव प्राप्त करके उन्होंने जमीनी स्तर की पत्रकारिता की बारीकियों को समझा है।वर्तमान में ज्योति न्यूज इंडिया के साथ रिपोर्टर और कंटेंट क्रिएटर के रूप में कार्यरत हैं। शिक्षा के प्रति उनका जुनून निरंतर बना रहता है और वे डेवलपमेंट जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं। ज्योति डिजिटल मीडिया में भी सक्रिय हैं। वे पॉडकास्ट और वीडियो इंटरव्यू का निर्माण भी करती हैं।

Recent Posts

नोएडा के Spectrum Mall में थाई रेजिडेंट से मारपीट, बेटी को भी जड़े थप्पड़, मुकदमा दर्ज

Noida Crime News : सेक्टर-75 में स्थित स्पेक्ट्रम मॉल में थाई रेजिडेंट से मारपीट का…

22 minutes ago

Swachhta Survey 2025 : नोएडा बना नंबर-1, गाजियाबाद की रैंकिंग में गिरावट, जानें क्यों?

Swachhta Survey 2025 : स्वच्छ भारत मिशन में नोएडा बना नंबर-1, गाजियाबाद की रैंकिंग में…

34 minutes ago

लातों के भूत बातों से नहीं मानते… मुहर्रम और सावन का जिक्र कर योगी आदित्यनाथ ने किस पर साधा निशाना ?

मुख्यमंत्री ने भारतीय परंपरा में जनजातीय समाज की भूमिका पर भी प्रकाश डाला.उन्होंने कहा कि…

1 hour ago

अक्षय कुमार का बड़ा फैसला : 700 स्टंट आर्टिस्ट्स का कराया इंश्योरेंस, 25 लाख तक की सुरक्षा कवरेज

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक बार फिर अपने नेक फैसले से सबका दिल जीत…

1 hour ago

ग्रेटर नोएडा में बनेगा शानदार आशियाना! CRC ग्रुप ने लॉन्च किया 1500 करोड़ का लग्जरी प्रोजेक्ट

रियल एस्टेट की दुनिया से एक बड़ी खबर आई है। CRC ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा…

1 hour ago