Kanwar Yatra
Supreme Court on Kanwar Yatra :कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों में QR कोड लगाने और दुकान मालिकों की पहचान को लेकर लागू नियमों को लेकर UP-उत्तराखंड सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. इस मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस एम एम सुंदरेश और जस्टिस एम कोटिश्वर सिंह की पीठ ने इस मामले में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.
बता दें कि UP-उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी एक फैसले में कांवड़ यात्रा मार्ग पर QR कोड और दुकान मालिकों की पहचान को अनिवार्य किया गया था. जिसको लेकर दायर याचिकाओं में कहा गया कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर रेस्तरां, ढाबों और खाने-पीने की दुकानों पर मालिक का नाम और धर्म प्रदर्शित करने के लिए QR कोड लगाने का आदेश अनुचित है. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं ने दलील दी कि दुकान मालिकों को अपनी पहचान उजागर करने के लिए बाध्य करना गलत है.
मामले में शीर्ष अदालत के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा. जिसपर याचिकाकर्ता के वकील ने तर्क दिया कि तब तक कांवड़ यात्रा समाप्त हो जाएगी, जिससे याचिका का उद्देश्य निष्फल हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : Kanwar Yatra 2025 : गाजियाबाद-मेरठ मार्ग पर ट्रैफिक का नया प्लान, एक लेन शिवभक्तों के नाम!
वहीं इस मामले एक पक्षकार ने कोर्ट को यह भी बताया कि कुछ लोग जो कांवड़िए नहीं हैं, दुकान मालिकों के नाम और धर्म की जानकारी खोज रहे हैं, जिससे स्थिति गंभीर हो गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को निर्धारित की है. कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को सभी हस्तक्षेप याचिकाओं में उठाए गए मुद्दों पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. सरकार को अगली सुनवाई से पहले अपना जवाब प्रस्तुत करना होगा. कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों और ढाबों पर मालिक के नाम और धर्म का विवरण प्रदर्शित करने के लिए QR कोड लगाने के आदेश को चुनौती दी गई है. इस मामले पर अब सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट के अगले फैसले पर टिकी हैं.
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। जहां…
Chirag Paswan: बिहार में लगातार हो रही हत्या की वारदातों से जहां राज्य में दहशत…
Nimisha Priya: यमन में निमिषा प्रिया की फांसी की सजा भले ही टल गई हो,लेकिन…
America-Iran: हाल ही में हुए इजरायल-ईरान युद्ध के दौरान अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु…
Maharashtra News: महाराष्ट् की सियासत में एक बार फिर से चर्चाओं का बाजार गर्म हो…
Udaipur File : गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक…