International Para Badminton Tournament
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की बेटियों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में देश और प्रदेश का परचम लहराया है। लखनऊ स्थित डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की छात्राएं स्वाति और कनक सिंह ने युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट 2025 (International Para Badminton Tournament ) में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता है। इसको जीतने के बाद उन्होंने यह साबित कर दिया है कि अवसर मिलने पर कोई भी शारीरिक सीमा प्रतिभा को नहीं रोक सकती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में दिव्यांगजन सशक्तिकरण की जो नीतियां धरातल पर उतारी गई हैं, उनकी गूंज अब वैश्विक मंचों पर भी सुनाई देने लगी है। स्वाति और कनक की सफलता भी उसी का परिणाम है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्वाति ने महिला एकल SU-5 वर्ग में रजत, महिला युगल SL3-SU5 में स्वर्ण और मिक्स्ड डबल्स में कांस्य पदक हासिल किया। वहीं, कनक सिंह ने महिला एकल SL-4 और महिला युगल वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया। 1 से 6 जुलाई तक युगांडा की राजधानी कंपाला में आयोजित इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक देशों के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वाति और कनक की यह सफलता सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि योगी सरकार द्वारा तैयार किए गए दिव्यांगजन सशक्तिकरण मॉडल की सफलता है। बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया कि अवसर, संसाधन और मार्गदर्शन मिलने पर कोई भी चुनौती बड़ी नहीं होती।
कुलपति प्रो. संजय सिंह ने कहा कि हमारी छात्राएं अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। यह पूरे प्रदेश की बेटियों और दिव्यांगजनों के लिए प्रेरणास्पद क्षण है। क्रीड़ा और योग प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. पाण्डेय राजीवनयन ने इसे विश्वविद्यालय की प्रशिक्षण नीति की सफलता बताया, जबकि कोच इरशाद अहमद ने भावुक होकर कहा कि सच्ची लगन, मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी चुनौती असंभव नहीं रहती।
Kanwar Yatra : कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था को…
कन्नड़ फिल्मों की एक्टर रान्या राव (Ranya Rao) को सोने की तस्करी के मामले में…
उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों को खुशखबरी मिलने वाली है।अटकी हुई…
Changur Baba Case : जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के मामले थम नहीं रहे हैं। नोएडा…
सावन का महीना हिंदू धर्म में बहुत पवित्र और शुभ माना जाता हैं। यह महीना…
आज के समय में दिल का दौरा (Heart Attack) आम हो गया है, इस गंभीर…