Viral Video : आजकल बंद कमरों को छोड़कर रोमांस सड़कों पर ज्यादा दिखाई दे रहा है। प्यार का प्रदर्शन हो या कहे फेमस होने की टेक्निक युवा अपनी जान पर खेलकर आशिकी पर उतर आए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसे में ताजा वीडियो फिरोजाबाद से सामने आया है जिसमें कपल ने यमराज को ही चुनौती दे दी। वीडियो में बाइक सवार ने हेलमेट पहनना तो दूर एक महिला को बोनट पर बैठा रखा है। नियमों का उल्लंघन इस कदर देखने को मिला है कि पूछो मत…

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कपल तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर खुलेआम रोमांस कर रहा है। यह घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है, जिसमें दिख रहा है कि युवक बाइक चला रहा है साथ में एक युवती बाइक की बोनट पर बैठी हुई है। इसी दौरान एक राहगीर को चलते हुए यह नजारा देखता है और दोनों का वीडियो बना लेता है। जिसके बाद से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राहगीर को इग्नोर किया…

बाइक फिरोजाबाद से आगरा की ओर जा रही थी। वीडियो बना रहा शख्स कपल को समझाते हुए कहता है कि यह गलत है, लेकिन कपल उनकी एक नहीं सुनता और वो उसे अपने काम से काम रखने की सलाह दे देते हैं।