News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • Weather Update : यूपी में बरसेंगे बादल, जानें कब होगी मानसून की एंट्री, भारी बारिश का अलर्ट…

Weather Update : यूपी में बरसेंगे बादल, जानें कब होगी मानसून की एंट्री, भारी बारिश का अलर्ट…

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2025 11:07:48 IST

Uttar Pradesh : प्रदेश में चिलचिलाती धूप के बाद अब बारिश का सितम देखने को मिलने वाला है। पिछले दिनों में हो रही गर्मी से फिलहाल राहत तो मिली ही है। आईएमबीडी के मुताबिक, आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री होने ही वाली है और प्री मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश ने लोगों को राहत पहुंचाई है। आने वाले दिनों की बात करें तो 19 से 21 जून के दौरान बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद उत्तर प्रदेश के शहरों में झमाझम बारिश देखने को मिलने वाली है।

जानें आज के मौसम का हाल

मौसम विभाग की मानें तो आज 17 जून को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कुछ जिलों में बारिश और गरज चमक पड़ने की संभावना है। कुछ राज्यों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है। वहीं राजधानी लखनऊ और नोएडा-गाजियाबाद में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है।

भारी बारिश से मौसम होगी सुहावना

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में पूर्वी यूपी में कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार को कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने एवं बिजली चमकने की संभावना है। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 18 और 19 जून को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले दो दिनों में यूपी के कई जिलों जैसे-सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।