News India 24x7

झांसी में शादी का घर बना युद्ध का मैदान

Jhansi News
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2025 17:53:29 IST

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi News) में एक शादी के समारोह में सिर्फ इस बात को लेकर बड़ा झगड़ा हो गया कि कौन कूलर के सामने खड़ा रहेगा. बात इतनी बढ़ गई कि मेहमानों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाए, कुर्सियां और टेंट के बर्तन फेंके गए. इस पूरे झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कूलर बना झगड़े की वजह

News India 24x7


जानकारी के मुताबिक, झांसी (Jhansi News ) जिले में एक शादी समारोह चल रहा था. तेज गर्मी से परेशान कुछ लोग टेंट में लगे कूलर के पास जाकर खड़े हो गए. लेकिन जब किसी और ने वहां खड़ा होने की कोशिश की, तो बहस शुरू हो गई. मामूली बहस कुछ ही मिनटों में बड़ा झगड़ा बन गई।


किसी को समझाने की बजाय मेहमानों ने आपस में हाथापाई शुरू कर दी. पहले लात-घूंसे चले, फिर कुर्सियों और टेंट में रखे बर्तनों को एक-दूसरे पर फेंका गया. देखते ही देखते शादी का माहौल लड़ाई के मैदान में बदल गया. इस झगड़े का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस घटना पर चौंक भी रहे हैं और मजाक भी बना रहे हैं.वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं की गई है. लेकिन वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. अगर किसी ने शिकायत दर्ज कराई तो कार्रवाई की जाएगी।