Shahrukh pathan : उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सोमवार तड़के मुजफ्फरनगर में एक एनकाउंटर के दौरान कुख्यात अपराधी शाहरुख पठान को मार गिराया. मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला शाहरुख पठान एक खतरनाक शार्प शूटर था.शाहरुख पठान के संजीव जीवा गैंग और पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी गैंग से भी संबंध थे. उसके खिलाफ हत्या और रंगदारी जैसे आधा दर्जन गंभीर मुकदमे दर्ज थे.
शाहरुख का आपराधिक इतिहास की शुरुआत होती है 2015 से, जब उसने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस हिरासत में आसिफ जायदा की हत्या की थी.जिसके बाद वो जेल में रहते हुए वह कुख्यात अपराधी संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी के संपर्क में आया.संजीव जीवा के लिए काम शुरू करने के बाद, 2016 में वह जेल से फरार हो गया.2017 में जीवा के ही कहने पर उसने हरिद्वार में कंबल व्यापारी गोल्डी हत्याकांड के गवाह आसिफ जायदा के पिता की हत्या कर दी.इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने उसके सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
ये भी पढ़ें : UP एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मारा गया संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी गिरोह का शूटर शाहरुख पठान
बाद में शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया और गोल्डी हत्याकांड में संजीव जीवा के साथ उसे उम्रकैद की सजा हुई. छह महीने पहले वह जमानत पर रिहा हुआ था.हालांकि रिहाई के बाद उस पर फिर से हत्या के गवाहों को धमकाने और हत्या की कोशिश के आरोप लगे. संभल जिले में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ था.
सोमवार को यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई.जिसमें शाहरुख पठान एनकाउंटर में मारा गया. उसके पास से एक बरेटा पिस्टल,ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की रिवॉल्वर और एक देसी पिस्तौल बरामद हुई.पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि उसके अन्य आपराधिक कनेक्शनों का पता लगाया जा सके.