News India 24x7

हापुड़ में सूटकेस में मिली महिला की लाश, इलाके में हड़कंप

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2025 15:10:22 IST

Hapur News : हापुड़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सिखेड़ा रजवाहे में शुक्रवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना ने हड़कंप मचा दिया है। रास्ते में एक सूटकेस में एक लाश मिली है। मामले के बारे में राह चलते लोगों ने पुलिस को बताया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब सूटकेस खोला तो उसमें से एक महिला की लाश मिली है।  

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह एक राह चलते युवक ने संदिग्ध सूटकेस के होने के बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सूटकेस तो छिपाने के लिए झाड़ियों के किनारे रखा गया था। संदेह होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर एसीपी अनीता चौहान और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे। इस दौरान फोरेंसिक टीम भी साथ थी। सूटकेस खोलने पर उसमें एक महिला का शव मिला।

जांच में जुटी पुलिस

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शव करीब एक हफ्ते पुराना है। माना जा रहा है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में बंद कर फेंका गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार के अनुसार मामले की गहन जांच की जा रही है। महिला की पहचान और हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस टीमें काम कर रही हैं।