Ghaziabad News : गाजियाबाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने एक दिवसीय गाजियाबाद दौरे के दौरान आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर व्यापक तैयारियों के निर्देश दिए हैं। इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने जिले के जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 20 से अधिक विभागों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
विशेष व्यवस्था करने के निर्देश
कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने मुरादनगर से टीला मोड़, कादराबाद बार्डर से गाजियाबाद-दिल्ली बार्डर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और एनएच-24 व एनएच-9 पर विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए। यात्रा मार्गों पर वॉच टावर, कांवड़ शिविर, सड़क मरम्मत, मार्ग प्रकाश व्यवस्था और सीसीटीवी निगरानी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
मांस-मदिरा की दुकानों को बंद करने के आदेश
सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री ने डिवाइडर कट पर बैरिकेडिंग, महत्वपूर्ण स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम और मानव रहित रेलवे फाटकों पर विशेष प्रबंधन की व्यवस्था के निर्देश दिए। विद्युत पोलों पर पांच फुट ऊंचाई तक इंसुलेटेड प्लास्टिक शीट लगाने और खाद्य पदार्थों की दुकानों पर रेट लिस्ट के प्रदर्शन के साथ ही मांस-मदिरा की दुकानों को बंद करने के आदेश दिए गए।
कांवड़ शिविरों में होगा प्लास्टिक मुक्त
कांवड़ शिविरों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वच्छ शौचालय, पेयजल की निरंतर आपूर्ति और चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने ईको-फ्रेंडली कांवड़ यात्रा का आयोजन करने के निर्देश दिए। कांवड़ शिविरों में प्लास्टिक मुक्त कप, गिलास और प्लेट के उपयोग को प्रोत्साहित करने के साथ ही पर्याप्त डस्टबीन की व्यवस्था और स्वच्छता मित्रों की तैनाती के आदेश दिए गए। बैठक में हिन्डन नदी पुनर्जीवित योजना पर भी विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने नदी के जल की गुणवत्ता में सुधार और औद्योगिक प्रदूषण की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। विभागीय समीक्षा में स्वास्थ्य, शिक्षा, लोक निर्माण, विद्युत, पंचायती राज, कृषि, ग्राम्य विकास और अन्य महत्वपूर्ण विभागों की कार्यप्रगति की समीक्षा की गई।
राज्य सरकार कांवड़ यात्रा को सुरक्षित
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के ‘पहल’ पोर्टल का शुभारंभ भी किया। यह डिजिटल सुविधा 1.40 लाख से अधिक लोगों के लिए संपत्ति भुगतान, कागजात डाउनलोड और रजिस्ट्री बुकिंग जैसे कार्य घर बैठे पूरे करने की सुविधा प्रदान करता है। इस पोर्टल से अब तक 161.22 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री के निर्देशों से स्पष्ट है कि राज्य सरकार कांवड़ यात्रा को सुरक्षित, सुचारू और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।