News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • रिंकू सिंह को योगी सरकार का तोहफा, Cricket के बाद अब बनेंगे इस विभाग के अधिकारी

रिंकू सिंह को योगी सरकार का तोहफा, Cricket के बाद अब बनेंगे इस विभाग के अधिकारी

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2025 14:25:23 IST

Uttar Pradesh News : क्रिकेट में अपना जबरदस्त प्रदर्शन देने वाले रिंकू सिंह को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। अपनी बल्लेबाजी के लिए तो रिंकू सिंह हमेशा छाये रहते हैं इस बार वह शादी से पहले मिले अपने गिफ्ट को लेकर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल, यूपी सरकार ने रिंकू सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी की उपाधि दे दी है। इसको लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से पत्र भी जारी कर दिया गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रिंकू सिंह अब आपको शिक्षा अधिकारी के रूप में नजर आने वाले हैं। राज्य सरकार की तरफ से खेल में अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों के सरकार की तरफ से खेल कोटे से नौकरी दी जाती हैं। इसी के तहत इस बार रिंकू यादव को चुना गया है।

युवाओं के लिए मिसाल

रिंकू सिंह की कहानी हार्ड वर्क और सफलता से भरपूर है। उन्होंने बचपन से ही काफी संघर्ष किया है। उनका जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ के एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके पिता खानचंद्र गैस एजेंसी में सिलेंडर वितरक के रूप में काम करते थे। रिंकू ने भी शुरू में पिता के इस काम में सहयोग किया, लेकिन क्रिकेट के प्रति जुनून ने उन्हें मैदान तक खींचा। उन्होंने अपनी प्रतिभा से सबको चौंका दिया।

IPL ने दिलाई पहचान

शुरुआती पहचान उन्हें डीपीएस स्कूल के मैदान पर इंटरनेशनल स्कूली क्रिकेट में खिताब जीतने से मिली। IPL में कदम रखते ही उनकी दुनिया बदल गई। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलते हुए वर्ष 2023 में शानदार प्रदर्शन किया। उनके बल्ले की ताकत ने उन्हें देशभर में लोकप्रिय बना दिया। रिंकू ने इसके बाद भारत की ओर से टी-20 और वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी शानदार प्रदर्शन दिखाया है।