Yogi government's new initiative
Lucknow News : उत्तर प्रदेश में धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने और उन्हें आधुनिक सुविधाएं दिलाने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार तेजी से काम कर रही है। बीते आठ सालों में योगी सरकार ने 188 छोटे-बड़े प्राचीन मंदिरों का कायाकल्प कराया है और अब इस अभियान को और विस्तार देने की तैयारी है। सरकार का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को नई पहचान देना और प्रदेश को देश का अग्रणी पर्यटन गंतव्य बनाना है।
इस दिशा में यूपी टूरिज्म विभाग, यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड और यूपी स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। आगरा, फिरोजाबाद, गोरखपुर और गोंडा जिलों के सात प्राचीन मंदिरों का चयन कर उन्हें पर्यटन मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा। इन मंदिरों में भट्टा की पिपरी (मेवालीखुर्द), चकलेश्वर महादेव, समौर बाबा, भूलेश्वर, खजनी महादेव, झारखंडी महादेव और तीरे मनोरमा मंदिर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, मैनपुरी जिले के घंटाघर का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
योगी सरकार सिर्फ धार्मिक स्थलों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मीरजापुर मंडल के तीन जिलों – मीरजापुर, भदोही और सोनभद्र के आठ गांवों में ग्रामीण पर्यटन को भी बढ़ावा देने की योजना बनाई गई है। इसके तहत ग्रामीण होमस्टे, सांस्कृतिक केंद्र और स्थानीय कुटीर उद्योगों को जोड़ा जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस पहल से न सिर्फ पर्यटकों को गांवों की जीवनशैली से रूबरू होने का मौका मिलेगा, बल्कि स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प को भी बाजार मिलेगा।
इन परियोजनाओं का सबसे बड़ा लाभ स्थानीय युवाओं और महिलाओं को मिल रहा है, जिन्हें पर्यटन से जुड़े क्षेत्रों में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं। होटल, गाइड, हस्तशिल्प, परिवहन और भोजनालय जैसे क्षेत्रों में तेजी से काम हो रहा है। सरकार का उद्देश्य प्रदेश को ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर करना है और पर्यटन इसमें एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है।
2024 में अयोध्या, काशी और प्रयागराज जैसे धार्मिक स्थलों पर रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आमद इस बात का प्रमाण है कि योगी सरकार की पर्यटन नीति सफल हो रही है। अब सरकार की नजर 11 विरासत स्थलों के संरक्षण और विकास पर है, जिससे उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक समृद्धि और पर्यटन की दृष्टि से एक मजबूत और स्थायी पहचान बना सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश धार्मिक, सांस्कृतिक और ग्रामीण पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
ये भी पढ़े- नोएडा में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने पर बवाल : सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को लगाई फटकार
Health News : डायबिटीज में बस इन चीजों को डाइट में करें शामिल करके आप…
Robert Vadra: ईडी ने गुरुग्राम लैंड स्कैम मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल…
Ghaziabad News : गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के अगरोला गांव में कुत्ता घुमाने…
Ghaziabad News : गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना पुलिस ने 38 लाख की लूट का पर्दाफश…
ADG on Crime: पटना के पारस अस्पताल में इलाज करवा रहे गैंगस्टर चंदन मिश्रा की…
पथरी क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चलाने वाले की हत्या की, । दोनों को कोर्ट में…