News India 24x7
  • होम
  • उत्तर प्रदेश
  • हर्निया की सर्जरी के बाद युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लागाया लापरवाही का आरोप

हर्निया की सर्जरी के बाद युवक की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लागाया लापरवाही का आरोप

News India 24x7
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2025 19:27:20 IST

Ghaziabad : थाना कौशांबी क्षेत्र के यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एक 35 वर्षीय युवक की इलाज के बाद मौत से हड़कंप मच गया. मृतक युवक की पहचान उज्ज्वल के रूप में की गई है.उज्ज्वल हर्निया और मोटापे की समस्या से पीड़ित था. इस घटना के बाद गुस्साए उज्ज्वल के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे. अस्पताल परिसर में धरने पर बैठे परिजनों पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है.

ऑपरेशन के दौरान आंत कटने का आरोप

घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि 26 मई को उज्ज्वल का रोबोटिक सर्जरी के ज़रिए हर्निया का ऑपरेशन करने के लिए गया था. परिजनों का आरोप है कि इस दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की आंत कट गई. ऑपरेशन के दो दिन बाद उज्ज्वल को पेट में तेज दर्द, सूजन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी जिसके कारण उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया और 29 मई को फिर से सर्जरी की गई.आंत में छेद और संक्रमण के कारण उज्ज्वल की हालत लगातार बिगड़ती चली गई और 1-2 जून की रात करीब 1:31 बजे उसकी मौत हो गई. हालांकि,अस्पताल प्रबंधन ने आंत कटने की बात को स्वीकार करते हुए दावा किया कि सर्जरी के दौरान ही इस गलती को सुधार लिया गया था.

अस्पताल प्रबंधन का पक्ष

वहीं इस घटना को लेकर यशोदा अस्पताल ने आधिकारिक बयान जारी किया है. अपने आधिकारिक बयान में अस्पताल ने कहा कि मरीज को बड़े अवरुद्ध अम्बिलिकल हर्निया और मोरबिड ओबेसिटी की गंभीर समस्या थी. 26 मई को रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी सफलतापूर्वक की गई थी और मरीज शुरू में स्थिर था. लेकिन पोस्ट ऑपरेटिव फेज में परपोरेशन पेरीटोनाइटिस (आंत में छेद के कारण पेट में सूजन और संक्रमण) की स्थिति उत्पन्न हुई. बयान में कहा गया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने हर संभव इलाज किया, लेकिन संक्रमण के चलते मल्टी ऑर्गन फेल्योर हुआ और मरीज की जान नहीं बचाई जा सकी. अस्पताल ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है.

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. प्रशासनिक और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस मौत के लिए वास्तव में कौन जिम्मेदार है.

Tags

ghaziabad