News India 24x7
  • होम
  • उत्तराखंड
  • रुद्रप्रयाग के अलकनंदा नदी में समाई बस , 2 की मौत, 9 लापता

रुद्रप्रयाग के अलकनंदा नदी में समाई बस , 2 की मौत, 9 लापता

rudraprayag
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2025 10:25:34 IST

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रूद्र प्रयाग में बड़ा हादसा हुआ है, जहां अलकनंदा नदी में बस गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 7 लोग घायल हैं और 9 अभी भी लापता है। यह हादसा घोलतीर में बद्रीनाथ हाईवे पर हुआ है।

सीएम धामी ने जताया दुःख

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है। SDRF सहित अन्य बचाव दलों द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।