Uttarakhand News : उत्तराखंड के पथरी क्षेत्र में एक ई-रिक्शा चलाने वाले की हत्या की, गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस कत्ल की साजिश खुद उसकी पत्नी ने रची थी और वो भी अपने प्रेमी के साथ मिलकर।
कुछ दिन पहले किशनपुर गांव में अंबूवाला के रहने वाले ई-रिक्शा चालक प्रदीप का शव मिला। प्रदीप के पिता ओमप्रकाश ने कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो मामला कितना सीधा लग रहा था, उतना था नहीं। पत्नी का छिपा रिश्ता आया सामने। जांच में पता चला कि प्रदीप की पत्नी रीना की पहले भी शादी हो चुकी थी, लेकिन पति की बीमारी से मौत के बाद उसने करीब 10 साल पहले प्रदीप से शादी कर ली थी। लेकिन शादी के बाद भी उसका अपने गांव के ही सलेक नाम के व्यक्ति से अफेयर चल रहा था। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस को पता चला कि घटना वाले दिन के बाद से सलेक का मोबाइल बंद है और वो घर से भी लापता है। शक गहराया तो पुलिस ने रीना से सख्ती से पूछताछ की, जहां उसने सब कुछ उगल दिया।
रीना ने कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी सलेक के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। तीज की रस्म के बाद दोनों शादी करने की योजना बना चुके थे।पुलिस ने सूचनादाता की मदद से सलेक को लक्सर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सलेक ने हत्या की बात कबूली और बताया कि उसने गमछे से गला घोंटकर प्रदीप की जान ली। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल गमछा भी बरामद कर लिया है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि दोनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजी राजधानी, पटना के पारस अस्पताल में घुसकर शख्स की हत्या