Uttarakhand News : यूं तो बारिश बहार और खुशियां लेकर आती है। मानसून के आने के बाद घास हरी-भरी हो जाती है लेकिन हल्द्वानी में बारिश के कहर ने एक परिवार को उजाड़ दिया है। दरअसल, हल्द्वानी में बुधवार सुबह मूसलधार बारिश के बीच एक बड़ा हादसा हुआ है। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र स्थित फायर ब्रिगेड दफ्तर के पीछे बहने वाली सिंचाई नहर में एक कार अचानक गिर गई। पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि कार नहर में बहने लगी। घटना के दौरान कार में करीब सात लोग मौजूद थे। चालक ने कार को नहर से बाहर लाने की बहुत कोशिश की लेकिन बाहर नहीं आ पाई। इस दर्दनाक हादसे में एक मासूम बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी शहर में बारिश के आते ही नालियां उफान पर आ जाती है। आज सुबह एक कार अनियंत्रित होकर नाली में गिर गई। गिरते ही आगे बहकर एक पुलिया में फंस गई। कार के गिरते ही कार में पानी भर गया। जिसकी वजह से उसमें फंसे लोगों के लिए निकलना मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर कार को बाहर निकाला। रेस्क्यू टीम ने जब कार के शीशे तोड़े, तब तक बहुच देर हो चुकी थी। कार में सवार चार लोगों ने दम तोड़ दिया था। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। बाकी तीन घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
क्या बोले एसपी सिटी
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे। नहर में गिरने और तेज बहाव की वजह से कार बह गई। एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हुई है, तीन घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की शिनाख्त और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। साथ ही हल्द्वानी के अन्य हिस्से जिसमें देवखड़ी, रक्सिया और कलसिया नालों और नहरों में भी तेज बहाव देखा गया है। नालों का पानी सड़कों तक पहुंचने लगा है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जहां से शिकायतें आ रही हैं, वहां टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। फायर सर्विस, नगर निगम, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें पूरे शहर में निगरानी बनाए हुए हैं।